कांग्रेस ने दिल्ली में ‘शराब घोटाला’, ‘दिल्ली जल बोर्ड घोटाला’ और ‘दिल्ली स्वास्थ्य घोटाला’ की व्यापक जांच सुनिश्चित करने की बात कर दी घोषणा पत्र में शामिल

by
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी अपने घोषणापत्र में वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में आने पर वह ‘मजबूत लोकपाल’ विधेयक लाएगी। उसने यह वादा भी किया कि दिल्ली में ‘शराब घोटाला’, ‘दिल्ली जल बोर्ड घोटाला’ और ‘दिल्ली स्वास्थ्य घोटाला’ की व्यापक जांच सुनिश्चित की जाएगी।
कांग्रेस की तरफ से ‘मजबूत लोकपाल’ का वादा करना इस मायने में अहम है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ लोकपाल आंदोलन के जरिए ही राजनीति में प्रवेश किया था। केजरीवाल ने 11 साल पहले इसी मुद्दे पर 49 दिनों तक सत्ता में रहने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की अगुआई में दिल्ली में लंबे समय तक आंदोलन चलाया। वह अपनी शर्तों के मुताबिक जनलोकपाल कानून चाहते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के साथ बातचीत विफल हो जाने के बाद उन्होंने खुद राजनीति में उतरने और फिर मजबूत लोकपाल कानून बनाने का वादा किया था। हालांकि, लंबे समय से दिल्ली की राजनीति से लोकपाल का मुद्दा गायब था। अब कांग्रेस की ओर से वादा किए जाने के बाद एक बार फिर इसकी चर्चा होगी।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में यह वादा भी किया कि उसकी सरकार बनने पर छठपूजा, कांवड़ शिविरों, रामलीला और सरस्वती पूजा कार्यक्रमों के लिए सब्सिडी दी जाएगी। उसने ट्रांसजेंडर लोगों के अनुकूल सुलभ शौचालय का वादा भी किया है। उसका यह वादा भी है कि शहीद होने वाले सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिजन को दो करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी तथा किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कहां से लाती थी पूर्व विधायक सत्कार कौर नशा? जांच अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद सत्कार कौर ने ने किए नए खुलासे

अरुण दीवान। मोहाली। खरड़ में 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई पूर्व विधायक सत्कार कौर से पूछताछ के बाद कई राजफाश होने लगे हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक सत्कार कौर ने पुलिस पूछताछ...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से की मुलाकात : 70 से 100 फीसदी घायल होने वाले जवानों को 20 लाख की जगह 40 लाख रुपये की सहायता का किया एलान

अमृतसर : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा...
article-image
पंजाब

भगवान परशुराम जी की जयंती पर ब्राह्मण सभा गढ़शंकर ने लगाए पौधे, बच्चों को मास्क और खाने पीने का सामान दिया

गढ़शंकर –भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार और भक्ति शक्ति के प्रतीक व ब्राहम्ण समाज के देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्म दिवस पर श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण...
article-image
पंजाब

गांव बस्सी कलां में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  गांव बस्सी कलां में स्थित मंदिर में श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं स्वर्णकार संघ पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!