कांग्रेस, भाजपा, अकाली व आप सरकार की साजिश का नतीजा है डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान- करीमपुरी

by

लैंड पूलिंग गरीबों व किसानों की जमीनें छीनने का नया फार्मूला है- बसपा करेगी विरोध
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर की फिल्लौर में प्रतिमा के अपमान की कड़ी निंदा करते हुए बहुजन समाज पार्टी पंजाब के अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल ने बाबा साहिब का अपमान किया है और देश की तरक्की के लिए पेश की गई योजनाओं के सामने रोड़े अटकाने का काम किया है। करीमपुरी ने कहा कि बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं का बार-बार हो रहा अपमान कांग्रेस, भाजपा, अकाली व पंजाब की आप सरकार की गहरी साजिश का नतीजा है जिसे बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हमले के लिए संविधान नहीं बल्कि मनुवादी शासक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हुए हमले के लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है क्योंकि दरबार साहिब पर हमले के समय भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि यह देरी से उठाया गया और जायज कदम है और उस समय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की तारीफ की थी, आज की आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा का मिश्रण है जिसके राज्य में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं का अपमान किया जा रहा है। करीमपुरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर और शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीरें लगाकर खुद को देशभक्त साबित करने वालों ने पंजाब को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए करीमपुरी ने कहा कि लैंड पूलिंग गरीबों और किसानों की जमीनों को हड़पने का एक कुटिल तरीका है। पंजाब की आम आदमी सरकार ने अपने खास लोगों, बड़े व्यापारियों और पूंजीपतियों को पंजाब के गरीबों और किसानों की जमीनों पर कब्जा करवाने के लिए लैंड पूलिंग नीति को मंजूरी दी है। इसके जरिए गरीबों और किसानों को बड़े लालच और जमीन के ऊंचे दामों का लालच देकर व्यवस्थित तरीके से निजी डेवलपर्स और भू-माफियाओं को जमीनों पर कब्जा दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े शहरों में किसानों से हजारों एकड़ जमीन छीनकर मकान बनाने के लिए 30 हजार रुपये प्रति गज और शोरूम बनाने के लिए 40 हजार रुपये प्रति गज के भाव पर बेच रही है। बहुजन समाज पार्टी इसे किसान विरोधी, गरीब विरोधी, कर्मचारी विरोधी और पंजाब विरोधी घोषित करती है। बसपा इस लूट की नीति के जरिए किसानों और गरीबों को लूटने नहीं देगी और इसका बड़े स्तर पर विरोध करेगी। करीमपुरी ने सभी पंजाबियों से पंजाब बचाओ मुहिम की ताकत बनने का आह्वान किया ताकि डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों की बेअदबी और पंजाब के विनाश को रोका जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Food Safety Team of Health

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha : As per the orders of Honorable Commissioner Food and Drug Administration Punjab Mr. Dilraj Singh IAS and Civil Surgeon Hoshiarpur Dr. Pawan Kumar Shagotra and as per the guidelines of...
article-image
पंजाब

दीपक कुमार दीपू का देहांत : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन कुमार हैप्पी के नौजवान पुत्र दीपक कुमार का देहांत

गढ़शंकर । श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी पवन कुमार हैप्पी भाजी तथा उनके परिवार को उस समय गहरा आघात लगा जब उनका पुत्र दीपक कुमार दीपू का देहांत हो...
article-image
पंजाब

गांव रामपुर व गुज्जरपुर में सिंचाई वाले ट्यूबवेल का डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने किया उद्घाटन

गढ़शंकर/ होशियारपुर, 8 मार्च: पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने पंजाब सरकार की ओर से चलाई 502 नंबर ट्यूबवेल स्कीम के अंतर्गत गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के गांव रामपुर...
article-image
पंजाब

पुलिस ने बेरहमी से पीटा -शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति को : चौकी इंजार्ज लाइन हाजिर, गुस्साए लोगों ने चौकी के सामने दिया धरना

बठिंडा :   सीआईए-2 स्टाफ में एक सप्ताह पहले कथित तौर पर पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक युवक की मौत के लिए बदनाम बठिंडा पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अब बठिंडा...
Translate »
error: Content is protected !!