ऊना – कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आज मिनी सचिवालय ऊना के परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने कारगिल युद्ध में देश की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन किया और देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण समर्पित रहने की शपथ ली।
इस अवसर पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर, सहायक आयुक्त गौरव चैधरी, एसडीएम डाॅ निधि पटेल, एएसपी प्रवीण कुमार व डीएसपी कुलविंदर सिंह सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाॅ अमित कुमार शर्मा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई
Jul 26, 2021