गढ़शंकर : कुल हिंद किसान सभा द्वारा आज निरंतर चल रहे धरने तहत 97वें दिन रिलायंस मॉल समक्ष धरना लगाया। कुल हिंद किसान के नेताओं सहित जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक नेत्री सुभाष मट्टृ ने संबोधित करते तीनों काले कृषि कानून रद्द करने व बिजली संशोधन 2020 व पराली जलाने पर पांच वर्ष की कैद और एक करोड़ का जुर्माना करने के विधेयक मोदी सरकार को तुंरत वापिस लेने लेने की मांग की। आज लगाए धरने दौरान हरशरन सिंह भातपुर, बीबी सुभाष मट्टू, हरभजन सिंह अटवाल, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, कैप. करनैल सिंह, दर्शन सिंह गढ़ी मट्टों, मनजीत सिंह जंडोली, रनजीत भंबरा, रनजीत कौर, बलविंदर कौर, अवतार सिंह, अजीत सिंह गोलियां, गोल्डी पनाम, कशमीर सिंह भज्जल आदि ने संबोधित किया।
कुल हिंद किसान सभा द्वारा 97वें दिन रिलायंस मॉल समक्ष धरना
Jan 20, 2021