एएम नाथ। कुल्लू : प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के आखिरी गांव तोष में दो गाडियां हादसे का शिकार हो गई हैं। राहत की बात है कि इसमें किसी को चोट नहीं लगी है। पार्किंग में खड़ी कार को दूसरी गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों खाई में गिरी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के आखिरी गांव तोष में दो गाडियां हादसे का शिकार हो गई हैं। हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है। जानकारी के अनुसार तोष गांव के पास दो पर्यटक वाहन यहां पार्क किए हुए थे। शनिवार सुबह पंजाब नंबर की एक गाड़ी को चालक की ओर से स्टार्ट कर रखा और खुद बाहर खड़ा था। इस दौरान कार अपने आप ही चल पड़ी और सामने पार्क की गई उतराखंड नंबर की दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी और देखते ही देखते दोनों गाडियां नीचे खाई में जा गिरीं। घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
