केंद्र ने पंजाब सरकार को चिट्‌ठी लिख मागां था जवाब : चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने जवाब भेजा- हरियाणा पुलिस के रोकने से बढ़ी भीड़

by

चंडीगढ़  : पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर पंजाब की आप सरकार  और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई है। केंद्र ने पंजाब सरकार को चिट्‌ठी लिख जवाबतलबी की थी। जिस पर पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने जवाब भेजा है। पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजे जवाब में कहा कि यह कहना पूरी तरह गलत है की राज्य सरकार शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लोगों को इकट्ठा होने दे रही है। किसान दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे हैं, मगर उन्हें रोका गया। इसी वजह से हालात बेकाबू हुए। इसे मिस-मैनेजमेंट कहना गलत है।

पंजाब सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए जवाब में आगे कहा गया है कि हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट्स, सहित अन्य बल का प्रयोग किया गया। जिसमें करीब 150 से ज्यादा किसान घायल हुए और कई किसान जान गवां चुके हैं। फिर भी पंजाब सरकार ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। यही नहीं, पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने किसानों के साथ प्रदर्शन न किए जाने को लेकर कई बार मीटिंग कर मसला हल करने की कोशिश भी की। राज्य के उच्च अधिकारी करीब 2 हजार से ज्यादा मुलाजिमों के साथ सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं। फिर भी हमारी सरकार हर स्थिति से लड़ने के लिए पैनी नजर बनाए हुई है। जरूरत पड़ने पर हर कदम उठाया जाएगा।

पंजाब-हरियाणा सीएम आवासों की बढ़ाई सुरक्षा :  किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार अपनी पुख्ता तैयारी करके बैठी है। हरियाणा पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के बीच की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है। किसानों के आज दिल्ली कूच के आह्वान के बाद हरियाणा पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमाओं पर बैरिकेडिंग मजबूत कर दी है और सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी है। वाटर कैनन गाड़ियों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, चंडीगढ़ स्थित पंजाब और हरियाणा के सीएम के आवासों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोहाली में अचानक शुरू हुई अंधाधुंध फायरिंग : कौन हैं ये कुख्यात गैंगस्टर,

मोहाली : पंजाब के मोहाली ज़िले में आज सुबह-सुबह उस वक़्त सनसनी फैल गई जब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स (AGTF) का सामना बंबीहा गिरोह के कुख्यात बदमाशों से हो गया। खरड़ कस्बे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा लेकर भाजपा ने फिर से साबित कर दिया कि भाजपा हमेशा जाट समुदाय के खिलाफ रही : चौधरी युद्धवीर सिंह, हरपाल सिंह हरपुरा

चंडीगढ़  l भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जाट समुदाय के खिलाफ रही है और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उपराष्ट्रपति के पद से अस्तीफा कल रात लेने से साफ हो गया है...
article-image
पंजाब

शास्त्री नगर वेलफेयर सोसाइटी की बैठक संपन : पार्क में मोरिंगा के पौधे लगाए

लुधियाना: शास्त्री नगर वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को लाल बहादुर शास्त्री पार्क (हनी पार्क) शास्त्री नगर में मीटिंग आयोजित की गई।  जिसमें मुहल्ला वासियों ने भाग लिया और इस अवसर पर सभी ने मिलकर...
Translate »
error: Content is protected !!