केजरीवाल का राज्यसभा जाना लगभग तय! विधानसभा उपचुनाव में सांसद संजीव अरोड़ा को उतारा

by

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, आप या केजरीवाल की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। उपचुनाव के बाद पंजाब में मंत्रियों में फेरबदल भी संभव है।

संजीव अरोड़ा राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें आप ने लुधियाना पश्चिम सीट से उतारा है। यह सीट विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के 10 जनवरी को निधन के बाद खाली हो गई थी।

केजरीवाल के राज्यसभा जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘100 फीसदी ऐसा होगा। पहले केजरीवाल गुरप्रीत की सीट के जरिए आना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगा कि पंजाब में इसपर बड़ी प्रतिक्रिया होगी और पंजाबी किसी बाहरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में उन्होंने कदम वापस लिए। अरोड़ा साहब वाली जानकारी में बहुत हद तक सच्चाई हो सकती है।’

ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आप आलाकमान ने 61 साल को अरोड़ा को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुना है। खबर है कि केजरीवाल ने नई दिल्ली में अरोड़ा से मुलाकात भी की है और उपचुनाव लड़ने के लिए कहा है। खबरें ये भी हैं कि उन्हें राज्य सरकार में अहम पद देने का भी

भरोसा जताया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार के बाद से ही पंजाब सरकार में फेरबदल की अटकलें जारी हैं। अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार में उपचुनाव के बाद फेरबदल हो सकते हैं।

राज्यसभा में केजरीवाल

अखबार की ही एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि पंजाब से आप के 6 और राज्यसभा सांसदों ने भी केजरीवाल को अपनी सीट की पेशकश की है। साथ ही ये भी खबरें हैं कि आप अरोरा की जगह केजरीवाल को ऊपरी सदन भेजने की योजना पर विचार कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली में हुई आप चीफ और पंजाब सरकार की बैठक के दौरान भी इस तरह की अटकलें लगी थीं।

भाजपा का सवाल
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं, ‘आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उप चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। क्या यह नई दिल्ली की अपनी ही सीट से हारे अरविंद केजरीवाल के लिए रास्ता साफ करने किया जा रहा है।

ताकि वह पंजाब से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हो सकें? क्या यह बेहतर नहीं होगा कि केजरीवाल की जगह कोई पंजाब से ही सीट का प्रतिनिधित्व करे।’

उन्होंने सवाल किया, ‘क्या आप ने अपने राज्यसभा सांसद को जीतने पर मंत्री पद देने और सीट छोड़ने का वादा किया है? ऐसी राजनीति की निंदा की जानी चाहिए। लुधियाना की जनता को संजीव अरोड़ा को हराना चाहिए, ताकि वह अपनी सीट अरविंद केजरीवाल को पेश न कर सकें।’

आप का जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब आप के प्रवक्ता जगतार सिंह संघेरा ने कहा, ‘संजीव अरोड़ा लुधियाना से हैं, तो उन्हें उपचुनाव में उतारा गया है। पार्टी विचार करेगी कि किसे राज्यसभा के लिए भेजा जाना है। केजरीवाल के राज्यसभा जाने की खबरें अफवाह हैं। विपक्षी दल अफवाहें फैला रहे हैं। केजरीवाल के राज्यसभा जाने को लेकर पार्टी में कोई चर्चाएं नहीं हैं।’

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

दौलतपुर के बस स्टैंड में 22 जनवरी को 10 बजे भुतपुर्व सैनिक एवं वीरनारी सहायता रैली का आयोजन किया जाएगा

तलवाड़ा :  पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर के बस स्टैंड में 22 जनवरी को 10 बजे भुतपुर्व सैनिक एवं वीरनारी सहायता रैली का आयोजन 20 डोगरा तिबड़ी कैन्ट गुरदासपुर  के सैनिको के द्वारा किया...
article-image
Uncategorized , पंजाब

अब एक शूटर ने हिमाचल के डिप्टी सीएम और एमएलए को जान से मारने की दे डाली धमकी : शूटर ने लिखा सोशल मीडिया….इस बार तलवार किसी पॉलिटिशियन पर चलेगी

ऊना :  हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से दी गई जान से मारने की धमकी के मामले की जांच शुरू...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दी : महिला सब-इंस्पेक्टर से था परेशान, 3 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा

झज्जर । हरियाणा के झज्जर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है और मौके पर 3 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।...
article-image
पंजाब

आप को जोरदार झटका : शाम चौरासी में 9 में से 5 पार्षद कांग्रेस में शामिल

आप के झूठे वायदों से जनता परेशान, कांग्रेस को देख रही पंजाब का भविष्यः पवन आदिया होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : हलका शामचौरासी के कस्बा शाम चौरासी में आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका...
Translate »
error: Content is protected !!