केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश – कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस

by

श्री आनंदपुर साहिब : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। यह शब्द पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अब श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा के लोगों से 31 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान करने दौरान कहे । उन्होनों ने कहाआम आदमी पार्टी ने श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मजबूत मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। 31 मार्च को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन में श्री आनंदपुर साहिब से बड़ी संख्या में लोगों को ले जाने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार जिस तरह से तुगलकी फरमान जारी कर निर्दोष लोगों को जेल में डाल रही है, उसका जवाब देश की जनता लोकसभा चुनाव में जरूर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक कभी भी लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकता। हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा के लोग भी उन्हें अरविंद केजरीवाल का हाल जानने के लिए फोन कर रहे हैं और इन लोगों ने दिल्ली जाने की इच्छा भी जताई है। बैंस ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी का ग्राफ देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है, उसका डर दिल्ली की मोदी सरकार के चेहरे पर साफ़ देखा जा सकता है।उन्होंने ने कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन राजनीति में कोई दूसरों को डरा-धमकाकर राज नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लोगों के दिलों पर राज करते हैं क्योंकि वह लोगों के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देश पर 31 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन की योजना बनाई गई है, उससे हम देशभर में अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में सफल होंगे। 31 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए पंजाब से लाखों लोग जा रहे है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी को 100 दिनों मे एक करोड रुपए की अतिरिक्त आय

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी में चिंतपूर्णी ट्रस्ट एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पहल से शुरू हुई सुगम दर्शन प्रणाली से मंदिर ट्रस्ट को 100 दिनों मे एक करोड रुपए की अतिरिक्त...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब सभी को बनवाने पड़ेंगे अपार कार्ड, जाने इस कार्ड से जुडी सभी बातें..अपार आईडी कैसे बनवाएं ?

नई दिल्ली :- आज के डिजिटल युग में भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव तथा सुधार कर रही है। इन्हीं में से एक है  अपार आईडी , जिसे Automated Permanent Academic Account...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने पोसी अकादमी के खिलाड़ियों को वर्दियां वितरित की

गढ़शंकर : 17 अगस्त : शहीद भगत सिंह अकादमी पोसी में एक सरल और प्रभावी कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 120 बच्चों को वर्दियां वितरित की गई। इस समारोह में पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री...
पंजाब

बच्चों ने घर से निकाला था बाहर, कार्यालय बुलाकर आपसी सहमति से खुशी-खुशी भिजवाया घर

सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के प्रयास से सीनियर सिटीजन की हुई घर वापिसी होशियारपुर, 25 अक्टूबर: सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने गांव चग्गरां के एक सीनियर सिटीजन जो कि दो-तीन...
Translate »
error: Content is protected !!