लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली के रिठाला क्षेत्र का दौरा किया और अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए दिल्ली को चमकाकर पेरिस जैसा बनाने के वादे की पोल खोल दी।
राहुल गांधी ने भरे हुए सीवर, बहती नालियां और बेहिसाब गंदगी पर तंज कसते हुए कहा कि ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली – पेरिस वाली दिल्ली! वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हमारा वादा है- दिल्ली वासियों को उनकी साफ-सुथरी और प्यारी दिल्ली लौटाएंगे। हमने किया था, फिर कर दिखाएंगे।