केवल AAP शासित दो राज्यों में बिजली बिल जीरो : चब्बेवाल रैली में अरविंद केजरीवाल ने किए कई वादे

by

म आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उपचुनाव चब्बेवाल में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली की.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने होशियारपुर की चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली की और जनता से समर्थन मांगा. पंजाब में 20 नवंबर को कुल 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक साहेब सीट भी सामिल है.  अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले चब्बेवाल विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार ईशांत चब्बेवाल के पक्ष में रैली की. जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया आपको गारंटी दे रहे हैं कि अगर आप ईशांत को ऐतिहासिक बहुमत से जिताएंगे तो वह चब्बेवाल के सारे काम करवा देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में AAP की सरकार है. अगर आप ईशांत को वोट देंगे तो यहां के सारे काम आसानी से हो जाएंगे.

‘पंजाब में 41 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी :   इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और सांसद बने डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अच्छे हैं, लेकिन पहले गलत पार्टी में थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा किया. पहले लोगों के बिजली के बिल हजारों में आते थे, अब जीरो हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल बेहतर किए. पंजाब में 41 हजार से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी दी गई. अभी भी बहुत काम होना बाकी है. इसलिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं. उन्होंने कहा कि 21 राज्यों में भाजपा की सरकार है. पूरे देश में सिर्फ दो राज्यों में AAP की सरकार है और यहां बिजली मुफ्त है.

आदमपुर से गढ़शंकर रोड़  होगा अब बाबा बंगा सिंह बहादुर मार्ग :  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी. अब किसी को सिफारिश या रिश्वत नहीं देनी पड़ती. कितने टोल प्लाजा खत्म किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी नीयत खराब होती तो हम इन्हें बंद क्यों करते. लेकिन हमारी सरकार अच्छी है, हमारी नीयत सही है. इस दौरान उन्होंने छब्बेवाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज, खेल का मैदान और नहर बनाने की घोषणा की. साथ ही केजरीवाल ने घोषणा की कि आदमपुर से गढ़शंकर रोड़ का नाम बाबा बंगा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा.

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिडनी में 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में संसद की संस्था को मजबूत करने के” विषय पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया संबोधित

  आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मलेन में भाग लिया। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी उपस्थित थे। इस सम्मेलन में देश दुनियां के सैंकड़ो जन प्रतिनिधि जिनमें अधिकतर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माँ का शव लिए बेटे ने पैदल किया यमुना पुल पार : अधिकारीयों व् नेताओं की गाड़ियां को कोई रोक नहीं यू.पी. में इंसानियत को शर्मसार करने वाली उक्त घटना का खन्ना ने लिया कड़ा संज्ञान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में दोषी अधिकारयों के विरुद्ध सख्त करवाई की खन्ना ने की मांग होशियारपुर 2 जुलाई  : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने यू.पी. में इंसानियत को शर्मसार करने वाली...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

34 वर्षों से इलेक्ट्रोपैथी द्वारा कर रहे हैं गंभीर रोगों का सफल उपचार: डॉ. जसबीर सिंह परमार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इलेक्ट्रोपैथी एम.डी. डॉ. जसबीर सिंह परमार अजनोहा, पिछले 34 वर्षों से रणजीत अस्पताल अजनोहा में गंभीर और लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलेक्ट्रोपैथी पद्धति से सफल उपचार कर रहे हैं।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7 करोड़ की ठगी – वर्धमान ग्रुप के मालिक से : सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट भेजकर दिखाया डर

लुधियाना। देशभर में डिजीटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ठग लोगों के बैंक खातों से पैसे निकलवा कर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ठगी कर रहे हैं। अब नया मामला पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!