कैबिनेट मंत्री जिंपा ने 18.19 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 12 व 14 में सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

by

पंजाब सरकार विकास कार्यों को विशेष तवज्जो देकर शहरों व गांवों में करवा रही है विकास कार्य: ब्रम शंकर जिंपा
होशियारपुर, 06 सितंबर:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 12 व वार्ड नंबर 14 में 18.19 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए विशेष तवज्जो देकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेमिसाल विकास कार्य कार्य करवाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर से सभी वार्डों में उनकी जरुरत के मुताबिक गलियों व सडक़ों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और राजनीतिक से ऊपर उठकर यह सभी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी व सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ने कहा कि वार्ड paradormirmejor.org नंबर 12 में 14.61 लाख रुपए व वार्ड नंबर 14 में 3.58 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की कोई सडक़ या गली कच्ची नहीं रहेगी और आधारभूत ढांचे संबंधी सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को तय सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहर में गलियों व सडक़ों के निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और गुणवत्ता के पक्ष से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में इलाका निवासिों की मांग के हिसाब से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह से फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर पार्षद बलविंदर बिंदी, अमरीक चौहान, सतवंत सिंह सियाण, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

केजरीवाल पर विधायक राजेश ऋषि ने जोरदार हमला – केजरीवाल का घर टॉर्चर गृह जैसा, वो हिटलर जैसा बिहैव कर रहे

नई दिल्ली।  दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 8 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान विधायकों राजेश ऋषि, नरेश यादव, रोहित कुमार महरौलिया, भावना...
article-image
पंजाब

गुरु ‘लाधो रे दिवस’ संबंधी कीर्तन दरबार में डिप्टी स्पीकर ने भरी हाजिरी : नौजवान पीढ़ी को धर्म व विरासत से जोडऩे के लिए पंजाब सरकार प्रयत्नशील: जय कृष्ण सिंह रौढ़ी

दसूहा/होशियारपुर,28 अगस्त: डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने दसूहा के गांव आलमपुर दाना मंडी में बाबा मक्खन शाह लुबाणा ‘गुरु लाधो रे’ दिवस संबंधी करवाए गए विशाल कीर्तन दरबार में...
Translate »
error: Content is protected !!