कोविड टीकाकरण: विधायक डा. राज कुमार की ओर से गांव नवां जट्टपुर की पंचायत सम्मानित

by

होशियारपुर I मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों को 10 लाख रुपए विशेष ग्रांट के तौर पर देने के घोषणा पर आज हलका चब्बेवाल में धन्यवाद कैप्टन अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक डा. राज कुमार ने गांव नवां जट्टपुर में सभी योज्य लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन लग जाने के बाद गांव पहुंच कर पंचायतों व स्वास्थ्य विभाग की टीम का सम्मान किया।
गांव की सरपंच रितु, सी.एच.सी हारटा बडला के एस.एम.ओ डा. राज कुमार बद्धण  व अन्यों को सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि नवां जट्टपुर को मिलाकर हलके के तीन गांवों पुंगा व पुंज में भी 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है, जिसका श्रेय पंचायतों व स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जाता है। उन्होंने पंचायतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय की नजाकत को समझते हुए गांवों में फैल रहे वायरस के मद्देनजर सभी पंचायतों को अपने-अपने गांवों में जल्द से जल्द सभी योज्य लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाली पंचायतों के लिए घोषित विशेष ग्रांट पंजाब सरकार का बहुत ही उत्साहजनक प्रयास है, जिससे गांवों के निवासियों की तंदुरुस्ती के साथ-साथ गांवों के विकास में और तेजी आएगी।
पंजाब सरकार की ओर से गांवों में शुरु किए गए मिशन फतेह-2 अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों संबंधी डा. राज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर टीकाकरण करवाया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को स्वयं आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक डाक्टर होने के नाते वे खुद बीमारी की गंभीरता को समझते हुए गांव-गांव जाकर टीकाकरण के साथ-साथ सैनेटाइजर, मास्क, फतेह किटें व जरुरी दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने पंचायतों को आह्वान किया कि कोरोना से बचाव व मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए कोविड स्वास्थ्य निर्देशों का हर हाल में पालन जरुरी है।
गांव की सरपंच रितु ने पंजाब सरकार, विधायक डा. राज कुमार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य वि भाग की टीमों व विशेषकर गांव वासियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए धन्यवाद करते हुए बाकी गांवों के निवासियों को अपील की कि वे भी अपने-अपने गांवों में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।
इस मौके पर बी.डी.पी.ओ अभय कुमार. डा. राजा राम, सरपंच जट्टपुर प्रेम चंद, महिंदर सिंह, जी.ओ.जी मुहिंदर सिंह, पंच जसवीर सिंह, पंच जै दीप सिंह, पंच अनुराधा, पंच नरिंदर कुमार, पंच सीमा, कमल खोसला, रजनीश गुलियानी, संदीप गौतम आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Development works done on war

Former Chief Minister Channi today addressed a huge crowd of people at Maroli Brahmana, Sahari, Fuglana and Jejon. Hoshiarpur/Daljit Ajnoha/November 14 :  Former Chief Minister and Jalandhar MP Charanjit Singh Channi today addressed a...
article-image
पंजाब

सभी सीपी/एसएसपी को निगरानी रखने के लिए प्रभावी अंतरराज्यीय/अंतर-जिला नाका लगाने के डीजीपी ने दिए निर्देश निर्देश :

चंडीगढ़ : आगामी आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को राज्य के सभी सीपी/एसएसपी को निगरानी रखने के लिए प्रभावी अंतरराज्यीय/अंतर-जिला नाका...
article-image
पंजाब

134 दिव्यांगजन व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा, 49 ने किया यू.डी.आई.डी के लिए आवेदन

कैंप में यू.डी.आई.डी, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व पेंशन संबंधी भरे गए फार्म होशियारपुर, 21 जनवरी: जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए सिविल अस्पताल...
article-image
दिल्ली , पंजाब

विश्व ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान प्रिंसिपल के.के शर्मा को किया सम्मानित

न्यू दिल्ली : विश्व ब्राह्मण संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा ने कविता पाठ...
Translate »
error: Content is protected !!