खड्ड, अप्पर पंजावर, जोल, डूहल भटवालां, खरोह व अंब टिल्ला में कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरुक किए ग्रामीण

by
ऊना, (10 फरवरी) – सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गांे के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं बारे जागरुक करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज जिला में हरोली विकास खंड के खड्ड व अप्पर पंजावर, बंगाणा विकास खंड के तहत जोल और अंब विकास खंड में डूहल भटवालां, खरोह व अंब टिल्ला में लोगों को गीत-सगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान नादौन के नटराज कलामंच, जलग्रां टब्बा के पूर्वी कलामंच तथा चितपुर्णी के आरके कलामंच ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.34 लाख परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। इसके तहत अब तक 77549 लाभार्थियों को 80.96 करोड़ रुपये के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। आयुष्मान भारत में न आने वाले परिवारों को हिमकेयर योजना के तहत कवर किया गया है। हिमकेयर योजना में 4.61 लाख परिवार पंजीकृत हैं तथा 1.25 लाख लाभार्थियों को 129.27 करोड़ रुपये के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को 3000 रुपये प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना में 13 करोड़ रुपये की राशि से 11186 लोगों को लाभ प्रदान किया गया है।
इस मौके पर कलाकारों ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, प्रधानमं़त्री आवास योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आहवान किया।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पीएम-सीएम को कहा सत्ती ने थैंक्स, तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए, 700 करोड़ का होगा निवेश

ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, भारत पेट्रोलियम टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल के लिए जताया आभार ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में 700 करोड़ रुपए की...
हिमाचल प्रदेश

भाजपा की जोरावर मैदान में जनआक्रोश रैली : जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आई है, तब से जनता पर सिर्फ महंगाई का बोझ डाल रही – त्रिलोक कपूर ने कहा 2 सालों में 27 हजार 465 करोड़ का लिया कर्ज –

एएम नाथ। धर्मशाला :   तपोवन में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। बीजेपी वर्कर जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस...
हिमाचल प्रदेश

हर घर का 15 हज़ार रुपए का बिजली बिल बचाएगी सूर्योदय योजना : जयराम ठाकुर

जीडीपी की रिकॉर्ड ग्रोथ बताती है अब तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में जल्दी शामिल होगा भारत एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूर्योदय योजना देश की...
हिमाचल प्रदेश

सुधीर शर्मा का मंत्री का पत्ता किसने काटा : हाईकमान ने जा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने

शिमला सुधीर शर्मा मंत्री की रेस में सबसे आगे माने जा रहे शर्मा को सुक्खू कैबिनेट में जगह नहीं मिली । सूत्रों की माने तो सुधीर का पत्ता काटने में सुक्खू से ज्यादा हाईकमान...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!