गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में गणित विभाग की तरफ से प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | इस मौके डा. शैली गर्ग प्रोफ़ैसर डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की तरफ से’ गेम आफ नम्बर्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को गणित की आम ज़िंदगी में प्रयोग के बारे बताया और विद्यार्थियों को गणित विषय में ऊँची शिक्षा हासिल करने और खोज करने के लिए प्रेरित किया | प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने गणित की कंप्यूटर विज्ञान विषय में उपयोग के बारे में जानकरी देते हुए डा. शैली गर्ग का धन्यवाद किया। इस दौरान कालेज की तरफ से डॉटकर शैली गर्ग का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया | गणित विभाग के प्रमुख प्रो. जसविन्दर कौर ने’पाई’ पर संक्षिप्त जानकारी दी |इस समय गणित विभाग की प्रो. दीपिका, डा. प्रीतइन्दर सिंह, प्रो. चाँदनी, प्रो. जतिन्दर कौर, प्रो. दीपिका भट्टी और ओर स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे |