होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज का नया प्रॉस्पेक्टस जारी करने के लिए एक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिख एजुकेशनल काउंसिल के अध्यक्ष संत साधु सिंह कहारपुर, प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह और उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने सत्र 2025-26 के दाखिलों के लिए संस्था का विशेष प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष नए सत्र से स्नातक स्तर पर अंतःविषय अध्ययन के तहत मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम और कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं, जिनका अध्ययन करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में एससी विद्यार्थियों सहित जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गढ़शंकर शहर सहित गांव भाम, जंडोली, सैला खुर्द के नजदीक पदराना तथा बलाचौर में विभिन्न दाखिला काउंटर भी स्थापित किए गए हैं, जहां आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थी उक्त प्रॉस्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने माहिलपुर के नजदीक के विद्यार्थियों से अपील की कि वे खालसा कॉलेज माहिलपुर में चल रहे दाखिला एवं करियर काउंसलिंग सेंटर में पहुंचकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रो. पवनदीप चीमा, प्रो. राज कुमार, प्रो. राकेश कुमार, डॉ. वरिंदर, प्रो. अनिल कलसी, प्रो. जसदीप कौर तथा गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।