गढ़शंकर, 29 नवम्बर: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कॉलेज एन.एस.एस. यूनिट ने पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से कॉलेज परिसर में एड्स से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार के नेतृत्व में विभिन्न कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए एड्स जैसी भयानक बीमारी के फैलने के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. अमनदीप हीरा ने पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी से पहुंची टीम का स्वागत करते हुए संस्थान में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा सुखी जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्रो. लखविंदरजीत कौर, प्रो. कंवर कुलवंत सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नरेश कुमारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
खालसा कॉलेज में एड्स से बचाव के लिए ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन
Nov 29, 2024