गढ़शंकर : गढ़शंकर विधानसभा के सतनोर-क्लोनी निवासियों ने उनके घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान न किये जाने के कारण ब्लाक विकास अधिकारी कार्यलय के सामने कामरेड महिंदर कुमार बद्दोआन व बलदेव सिंह की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और समस्या का समाधान निकालने के लिए बीडीपीओ को मांगपत्र दिया। उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से इस समस्या से परेशान हैं और इसे लेकर विभाग के सभी अधिकारियों से मिलकर समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि गांव के दबंग ने अपनी जमीन में मिट्टी डालकर नालियों के गंदे पानी को बंद कर दिया है और यह गंदा पानी गलियों व उनके घरों में जमा हो गया है जिसके चलते लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में बीडीपीओ गढ़शंकर मनजिंदर कौर ने बताया कि पानी की निकासी के लिए शामलात जमीन न होने के कारण समस्या पैदा हुई है और इसका समाधान यही है कि घरों के पास गड्डा खोदकर गंदा पानी उसमे स्टोर किया जाए। इस दौरान प्रदर्शन मे प्रमोद, राजकुमार, तारा चंद, सुनीता देवी, बख्सीश कौर, सुरिंदर कौर, सुरिंदर सिंह, निरमल कुमार, रेशम कौर, हरमेश, राममूर्ति, रशपाल सिंह, बलजीत कौर, पूजा, सुषमा, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह, कमला रानी, सोमनाथ, कृष्ण पाल व महिंदर पाल ने भी हिस्सा लिया।