गढ़शंकर। गढ़शंकर नंगल रोड़ पर डिप्टी कमिशनर होशियारपुर के आदेशों के उलंघना करने पर दिन के समय गढ़शंकर नंगल रोड़ पर माइनिंग मटीरिअल ले कर जाने वाले पांच टिप्परों के पुलिस ने चालान काटे। यह जानकारी देते हुए पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज ओंकार सिंह ने कहा की दिन के समय इस सड़क पर अगर कोई भी टिप्पर व ट्रक माइनिंग मटीरिअल लेकर जाता मिला तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
