गढ़शंकर, 16 फरवरी : देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों के आह्वान तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के तहत आज गढ़शंकर की विभिन्न किसान यूनियनों, ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी यूनियनों द्वारा स्थानीय बंगा चौक में विशाल धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया और लगभग 4 घंटे तक रोड जाम किया। यह धरना सरकार की कॉर्पोरेट नीतियों और फासीवादी नीतियों के खिलाफ लगाया गया था। उधर आज गढ़शंकर शहर में बज़ार बंद रहा और गांवों में भी अधिकांश दुकानें बंद रही और बस सर्विस भी पूरी तरह ठप रही।
इस मौके विभिन्न वक्ताओं में कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, कामरेड हरमेश ढेसी, जसवन्त सिंह भट्ठल, मक्खन सिंह वाहदपुरी, मुकेश कुमार, महिंदर कुमार बड्डोआण, गुरनेक सिंह भज्जल, कुलविंदर चाहल, कुलभूषण महहिंदवानी, सरूप चंद, गुरबख्श कौर ने संबोधित करते कहा कि 1991-92 की नीतियों से किसान, मजदूर, दुकानदार, कच्चे कर्मचारी, ड्राइवर और विद्यार्थियों को कुचलने तथा देश की पूरी अर्थव्यवस्था को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की बात हो रही है। इससे हर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है, लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है, लेकिन मौजूदा सरकारें लोगों पर ध्यान देने की बजाय कॉर्पोरेट संस्थानों के कर्ज माफ करके लोगों का खून निचोड़ रही हैं। इस मौके हरभजन सिंह अटवाल, डा. हरविंदर सिंह बाठ, रामजी दास चौहान, महेंद्र पाल सिद्धू, सुखदेव डांसीवाल, संदीप सिंह सिकंदरपुर, शमशेर सिंह, तेजिंदर सिंह देनोवाल, जोगिंदर कौर, बलदेव राज सतनौर, चमन लाल चक मल्ला, पालो सूनी, कमलेश रानी , नीलम बड्डोआण, सुखविंदर सिंह मोइला, देविंदर राणा महंदवानी, जीत सिंह बगवाईं, बलवंत राम, शाम सुंदर, अमरीक सिंह, विनोद कुमार, इकबाल सिंह, परमजीत बब्बर, सतनाम सिंह बोड़ा, गुरसेवक सिंह सतनौर, डॉ. जोगिंदर कुल्लेवाल ने लोगों से एकजुट होकर मोदी की कॉरपोरेट और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का आग्रह किया। इस समय विभिन्न यूनियनों के नेता सतपाल सिंह कलेर, हरभजन सिंह गुलपुर, डॉ. अमरीक सिंह, जरनैल सिंह, अमरीक सिंह सिकंदरपुर, गुरमेल सिंह, मनजीत सिंह बंगा , राजकुमार, सतनाम सिंह, मैडम सारा सिद्धु, भाग सिंह, राज कुमार, सतपाल बोड़ा, रमेश मलकोवाल आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:
गढ़शंकर के बंगा चौक में धरना लगाकर रोष प्रदर्शन करते विभिन्न जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
गढ़शंकर में भारत बंद को भारी समर्थन मिला : गढ़शंकर में विभिन्न जत्थेबंदियों ने विशाल धरना लगाया- गढ़शंकर शहर में बज़ार पूरी तरह बंद रहा
Feb 16, 2024