गांव पटयाड़ियां के वन क्षेत्र में 5000 पौधे लगाने के उपलक्ष्य में एक समारोह किया आयोजित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   विद्या मंदिर संस्थान(रजिस्टर्ड),बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड)और बियोंड द आई संस्थाओं द्वारा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल मॉल रोड होशियारपुर में गांव पटयाड़ियां के वन क्षेत्र में 5000 पौधे लगाने के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक ब्रह्मशंकर जिम्पा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर श्री अमनीत सिंह डी एफ ओ होशियारपुर, कमांडेंट वीरेंद्र कुमार बी एस एफ खड़काँ होशियारपुर एवं तरनजीत सिंह चार्टड अकाउंटेंट ने विशिष्ट मेहमानों के रूप में शिरकत की। बियोंड द आई संस्था की ओर से उक्त पौधारोपण के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए मनवीन सिंह, सी ए तरनजीत सिंह, नैंसी सिंह और परिवारिक सदस्यों द्वारा बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ हर्षविंदर सिंह पठानिया को 51000 रुपये का अनुदान दिया गया। उपस्थिति को संबोधित करते हुए विधायक ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा सबका कर्तव्य है और उपरोक्त संस्थाओं ने इतनी बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण करके एक प्रशंसनीय कार्य किया है। इन पौधों की देखभाल करने में तथा जंगलों को आग से बचाने में वन विभाग की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा। डी एफ ओ अमनीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार हर वर्ष जंगलों में वृक्षारोपण करती है और पटयाड़ियां और खड़का के वन क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने उपरोक्त संस्थाओं द्वारा इस वन क्षेत्र को संरक्षित एवं संवर्धित करने हेतु अपनाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब समाज और वन विभाग कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा तो वन क्षेत्र निश्चय ही बढ़ेगा और पर्यावरण की रक्षा होगी। कमांडेंट वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बी एस एफ भी खड़का में वन क्षेत्र का संवर्धन और संरक्षण करने पर विशेष ध्यान दे रही है और इस संबंध में उपरोक्त समाजिक संस्थाओं का पूर्ण सहयोग करेगी। विद्या मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अनुराग सूद ने कहा कि पर्यावरण को बचाने से ही मानवता बच सकती है। उन्होंने कहा कि पटयाड़ियां में जो वृक्षारोपण किया गया है अब उसकी देखभाल और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और भेड़ बकरियों तथा अवारा पशुओं से भी उनकी रक्षा की जाएगी। गुरु नानक इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से प्रोफेसर बहादुर सिंह सुनेत ने आश्वासन दिया कि वह भी इस प्रयास में अपना योगदान देंगे। बियोंड द आई संस्था के अध्यक्ष मनवीन सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व का विषय है कि समाजिक संस्थाएं मिलजुल कर पर्यावरण बचाने के लिए कार्यशील हुई हैं। मेयर सुरिंदर शिंदा और सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी और डॉ हर्षविंदर सिंह पठनिया ने भी उपस्थिति को संबोधित किया। अतिथिगण द्वारा विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जिला स्पोर्ट्स अधिकारी गुरप्रीत सिंह ,आत्मसुख आत्मदेव आश्रम के अध्यक्ष नवदीप सूद, किड्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आरती सूद मेहता, संजीव मेहता ,महर्षि भृगु वेद विद्यालय से पंकज सूद, धार्मिक विभूति राम मूर्ति जी, फ्यूचर रेडी की डायरेक्टर नज़म रियाड़, समाज सेवी जतिंदर सूद, प्रोफेसर ट्रेसी कोहली, प्रिंसिपल रवि मेहता, प्रिंसिपल मलकीत कुमार, रिटायर्ड कमांडेंट चंचल सिंह, डॉ जमील बाली, प्रिंसिपल शोभा रानी कंवर, मनीषा जोशी, विजय कन्वर, राजीव सूद , रामपाल शर्मा ,अमन धीमान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , पंजाब

खेड़ा में हुए टूर्नामेंट में संत बाबा भाग सिंह क्लब जब्बड बना 15वें दोआबा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

अंडर-16 भार वर्ग में गांव भारटा और गांव ओपन वर्ग में गांव पंजोड को प्रथम स्थान मिला। होशियारपुर l दलजीत अजनोहा : दोआबा स्पोर्टिंग क्लब खेड़ा माहिलपुर द्वारा 15वें दोआबा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पौंग बांध विस्थापितों के लिए कानून भी बदलना पड़ा तो बदलेंगे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

आचार संहिता के कारण अभी नहीं कर सकते किसी योजना की घोषणा,   होशियार सिंह ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बेची विधायकी एएम नाथ। देहरा :    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि...
article-image
पंजाब

पंजाब एंट्री पर फीस : इंटर-स्टेट माइनिंग ट्रकों पर लागू होगी एंट्री फीस…पारदर्शिता और पर्यावरण संरक्षण का बनेगा नया मॉडल

चंडीगढ़ :  मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के खनन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल ने अक्टूबर 2025 के मध्य में पंजाब माइनर...
Translate »
error: Content is protected !!