गढ़शंकर, 28 अक्तूबर : गढ़शंकर तहसील के गांव कोट व कोट राजपूतां में एक बंदर से लोग परेशान है। अब तक तीन नाबालिगों पर बंदर ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया है। गांव कोट के सुरिंदर सिंह के बेटे विशाल राणा को और हरदीप के बेटे उदय को बंदर ने बुरी तरह काटा और गंभीर घायल कर दिया। इसके इलावा एक और बचे को भी बंदर द्वारा गंभीर घायल करने की सुचना है। वाइल्ड लाइफ के ब्लॉक अफसर राजपाल सिंह ने सम्पर्क करने पर कहा के बंदर अभ वाइल्ड लाइफ एक्ट में नहीं आते। फिर भी मैं पशु पालन विभाग सूचित कर विभाग का सहयोग कर बंदर को पकड़ेंगे।
सोनू चौहान कोट ने प्रशासन से बंदर को पकड़े की मांग करते हुए कहा इलाके कई गांवों के लोग परेशान है। प्रशासन को बंदरों को पकड़ कर दूरदराज के जंगलो में छोड़ने का प्रबंध करना चाहिए।