गढ़शंकर: गढ़शंकर के बीत ईलाके में डेंगू तेजी से फैल रहा है लेकिन सेहत विभाग दुारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांव हरवां के तो इस समय भी डेढ दर्जन से अधिक डेंगू से पीडि़त विभिन्न अस्पतालों में उपचारधीन है।
डेंगू को रोकने के लिए जागरूकता के नाम पर कुछ लोगो को इकत्र कर फोटो करवा कर खबरे छपवा दी जाती है। लेकिन गावों में डेंगू के तेजी से फैलने के बावजूद सेहत विभाग गावों मे ंजाकर लोगो को जागरूक करने व डेंगू के मच्छर को खतम करने के लिए सप्रे नहीं करवा रहा। लिहाजा गावों में लोगो की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। गांव हरवां की हालत तो ज्यादा खराब है । गांव हरवां में एक महिला की डेंगू से मौत हो चुकी है तो इस समय डेढ दर्जन डेंगू पीडि़त अलग अलग अस्पतालों में ईलाज के लिए भर्ती है। इससे पहले एक दर्जन से ज्यादा डेंगू पीडि़त ठीक हो कर घर आ चुके है। विभिन्न निजी अस्पतालों में उपचारधीन डेंगू पीडि़त : रमनदीप, रजनी, रछपाल राना, मीनू, बलवीर कौर, आशा रानी, लवली, सौरभ, धर्मपाल, हरमेश राना, सुरजीत राना, मिलन राना, रवि राना, राज रानी, अमोलिका।
पीएचसी पोसी एसएमओ डा. रघुवीर सिंह: गावों में सर्वे करवा कर पूरी रिर्पोट संबंधित विभाग को दे जा चुकी है। सप्रे संबंधित विभाग दुारा करवाई जाएगी।
गांव हरवां में डेंगू से पीडि़त आधा दर्जन से अधिक विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती, गावों में ना जागरूकता कैंप और ना कहीं सप्रे
Oct 06, 2021