बरनाला। बरनाला के अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला गांव में गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी को बरसी समारोह स्थल पर गुटका साहिब के अंग बिखरे हुए मिले थे।
इसके् बाद 20 और 21 जनवरी को गांव की गलियों में भी गुटका साहिब के कुछ हिस्से बिखरे हुए पाए गए।
इससे आयोजक कमेटी और गांव वालों में रोष व्याप्त हो गया व उन्होंने बुधवार को अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला की मूर्ति के पास चौक के सामने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ धरना दिया। आयोजक कमेटी और गांव निवासियों ने इस दुखदाई घटना के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
मामले की जांच जारी
डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गांव ठीकरीवाला के ही एक युवक जगदीप सिंह और उसके रिश्तेदार रणदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो सुल्तानपुर के पास धुरी का रहने वाला है। दोनों से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान पता चला आरोपी जगदीप सिंह न सुन सकता है और न बोल पाता है।
डीएसपी बैंस ने बताया कि इस मामले में एक स्पेशल मूक बधिर भाषा के विशेषज्ञ को बुलाया गया है, जिसकी मदद से पूछताछ की जाएगी। डीएसपी बैंस ने कहा कि यह एक धर्म की बेअदबी से जुड़ा गंभीर मामला है, इसलिए पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है।
संयोग या साजिश?
वहीं, गांववालों का यह भी मानना है कि उसके पीछे जरूर कोई और साजिश करने वाला है, जिसने एक मूक बधिर व्यक्ति से इस घटना को अंजाम दिलवाया है। गांववालों ने इस मामले में इंसाफ के लिए एक कमेटी भी बनाई है।
बता दें, 18,19 व 20 जनवरी को अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाल के पैतृक गांव ठीकरीवाला में वार्षिक शहीदी समारोह मनाया जा रहा था। इस समारोह में पंजाब सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों हरपाल चीमा व अमन अरोड़ा, शिअद पुनर सुरजीत के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी सहित भाजपा,शिअद अमृतसर के नेता शामिल हुए थे।
