गुरप्रीत सिंह खैहरा को आखिर छह महीने बाद मिली पोस्टिंग : दस आईएएस अफसरों का तबादला

by

चंडीगढ़ :   पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके आज दस आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों में सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें पांच पांच महीने बाद पोस्टिंग मिली है। हरियाणा कैडर से अढाई महीने पहले पंजाब कैडर में आए अजीत बालाजी जोशी भी हवा में लटके अधिकारियों में शामिल थे।    जिन अधिकारियों की नई जगह पोस्टिंग हुई है उनमें 1994 बैच के आलोक शेखर भी शामिल हैं जिन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम वित्तायुक्त ग्रामीण विकास व पंचायतें लगाया गया है। आलोक शेखर हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। इसी महकमे में रहते हुए पंचायत चुनाव को लेकर निलंबित किए गए डीके तिवारी को भी छह महीने बाद पोस्टिंग मिली है।

हालांकि, उनकी बहाली निलंबन के एक महीने बाद ही हो गई थी, लेकिन पोस्टिंग नहीं की गई थी। उन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक मामले लगाया गया है। जल स्रोत महकमे के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार अब अपने पुराने महकमे के साथ साथ गवर्नेंस रिफार्म मामले भी देखेंगे। राखी गुप्ता भंडारी को प्रमुख सचिव फूड प्रोसेसिंग महकमा दिया गया है।

पिछले पांच महीनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे नीलकंठ अवध जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग का प्रमुख सचिव लगाया गया है। हरियाणा कैडर से पंजाब में आए अजीत बालाजी जोशी को कृषि विभाग में सचिव के पद पर लगाया गया है। दिलराज सिंह संधावालिया जो इस समय ट्रांसपोर्ट महकमे के सचिव हैं अपने इस महकमे के साथ-साथ संसदीय कार्य मामलों का प्रभार भी देखेंगे।

योजना विभाग के प्रबंधकीय सचिव अमित ढाका अपने वर्तमान महकमों के साथ साथ पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों का प्रभार भी देखेंगे। पीएसआईईसी के एक घाेटाले में नाम आने से विवादों में रही नीलिमा को भी कई महीनों के बाद पोस्टिंग मिली है। उन्हें कृषि विभाग के कमिश्नर पद पर लगाया गया है। पंचायत चुनाव में विभाग प्रमुख डीके तिवारी के साथ साथ विभाग के डायरेक्टर रहे गुरप्रीत सिंह खैहरा को भी आखिर छह महीने बाद पोस्टिंग मिल गई है। उन्हें स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग का डायरेक्टर लगाया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप सरकार द्वारा असफलता छुपाने के लिए मासूमों को नशों के अपराध में फर्जी तौर पर शामिल करना घोर निंदनीय : तीक्ष्ण सूद

आप सरकार बहुत से मामलों में झूठे आंकड़े तैयार करके अपनी साख बचाने में तुली हैं : सूद होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया...
article-image
पंजाब

डॉ. अंबेडकर जयंती को समर्पित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्र

गढ़शंकर  :  जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नेतृत्व में तथा भाई घनैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक होशियारपुर के तकनीकी सहयोग से डॉ. भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस को समर्पित दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रीमियम क्लब...
article-image
पंजाब

माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान यात्रा के लिए भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करें श्रद्धालु: ADC राहुल चाबा

ए.डी.सी ने माता चिंतपूर्णी मेले के प्रबंधों संबंधी अधिकारियों के साथ की बैठक होशियारपुर, 08 अगस्त: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने 17 अगस्त से शुरु होने वाले माता चिंतपूर्णी मेले संबंधी आज अधिकारियों...
article-image
पंजाब , समाचार

867 करोड़ रुपए के विकास प्रोजैक्टों के मुख्य मंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल किए और नींव पत्थर की रखे : दोनों मुख्यमंत्रियों ने पंजाब में ‘ विकास क्रांति’ के लामिसाल युग की बताया शुरुआत

होशियारपुर, 18 नवंबर : पंजाब में ‘ विकास क्रांति’ के लामिसाल युग की शुरूआत करते हुए पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के लोगों...
Translate »
error: Content is protected !!