गोलियां चली : पिता-पुत्र समेत 3 की हत्या:2 की हालत नाजुक, 30 एकड़ जमीन को लेकर हिंसक झड़प

by

पटियाला : घनौर कस्बे के गांव चतर नगर में सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर घायलों हो गए । घायलों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बूटा सिंह और शंभू थाने के एसएचओ अमनपाल सिंह विर्क भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के पहुंचने समय मृतकों के शव, खेत में पड़े थे ।

जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिनमे एक पक्ष पटियाला के गांव नोगावां के रहने वाले दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी गांव चतर नगर पहुंचे थे। दूसरे पक्ष से चतर नगर के ही रहने वाले सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां मौजूद थे। दोनों में ठेके की जमीन को लेकर विवाद हो गया। दिलबाग सिंह सुबह भी अपने बेटे के साथ खेत जोतने के लिए आया था। लेकिन रात में 2 एकड़ की हुई जुताई करने से पहले ही दूसरा पक्ष गुस्से में था और दूसरे पक्ष ने खेत में लोगों को इकट्ठा किया हुआ था। दोनों पिता-पुत्र वहां पर पहुंचे ही थे कि दोनों में पहले जमकर बहस हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इतने में दूसरे पक्ष ने हथियार निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें दिलबाग सिंह और उनके बेटे जसविंदर की मौत हो गई। दूसरे पक्ष के एक भी व्यक्ति सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई। इसके अलावा घायल हरप्रीत सिंह और हरजिंदर सिंह को राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हत्या करने वालों की तलाश में रेड शुरू कर दी गई है।

30 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : करीब 30 एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते दोनों के बीच खूनी झड़प हो गई। दोनों ने पक्षों में बातचीत के लिए समय तय किया हुया था बातचीत के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोलियां चला दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
पंचायती तौर पर हुआ था दोनों पक्षों का फैसला, जांच जारी : डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है। जिसके बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे। घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र और दूसरे पक्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल कितनी गोलियां चली, इस पर जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने की अध्यक्षता : लोकसभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने  को लेकर बैठक आयोजित

एएम नाथ। चंबा 27 मार्च :   सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर आज एसीसीएइ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तबादले करवाने को पैसा लेने वाली यह बीबी कौन – जब मुख्यमंत्री सुक्खू तो तबादले मंजूर कर रहे मंत्री शांडिल उन निर्देशों को लागू करवा रहे : विधायक सतपाल सिंह सत्ती

 एएम नाथ। शिमला : भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि ईमानदार अफसरों को बढ़ावा देना चाहिए। जब राजनेताओं का अफसरों से गठजोड़ हो जाता है तभी विमल नेगी...
article-image
पंजाब

बाड़ियां कलां में 183वां ऐतिहासिक कृष्ण लीला मेले का शुभरम्भ

माहिलपुर। कृष्ण लीला कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत और एनआरआई के सहयोग से ऐतिहासिक और धार्मिक 183वां कृष्ण लीला मेला का गांव बाड़ियां कलां में कमेटी अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अगुवाई में शानदार शुमारभ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री ने लगभग 13 करोड़ रूपये की विकास योजनाएं लोगों को समर्पित की : लोगों को स्वच्छ पेयजल व सिंचाई सुविधा उपलबध करवाना सरकार की प्राथमिकता – मुकेश अग्निहोत्री

उप मुख्यमंत्री ने नगनोली-ऊना बस सेवा को दिखाई हरी झंडी ,  लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निपटारा ऊना, 13 मार्च – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्हिोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के...
Translate »
error: Content is protected !!