गोलियां चली : पिता-पुत्र समेत 3 की हत्या:2 की हालत नाजुक, 30 एकड़ जमीन को लेकर हिंसक झड़प

by

पटियाला : घनौर कस्बे के गांव चतर नगर में सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर घायलों हो गए । घायलों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बूटा सिंह और शंभू थाने के एसएचओ अमनपाल सिंह विर्क भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के पहुंचने समय मृतकों के शव, खेत में पड़े थे ।

जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिनमे एक पक्ष पटियाला के गांव नोगावां के रहने वाले दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी गांव चतर नगर पहुंचे थे। दूसरे पक्ष से चतर नगर के ही रहने वाले सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां मौजूद थे। दोनों में ठेके की जमीन को लेकर विवाद हो गया। दिलबाग सिंह सुबह भी अपने बेटे के साथ खेत जोतने के लिए आया था। लेकिन रात में 2 एकड़ की हुई जुताई करने से पहले ही दूसरा पक्ष गुस्से में था और दूसरे पक्ष ने खेत में लोगों को इकट्ठा किया हुआ था। दोनों पिता-पुत्र वहां पर पहुंचे ही थे कि दोनों में पहले जमकर बहस हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इतने में दूसरे पक्ष ने हथियार निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें दिलबाग सिंह और उनके बेटे जसविंदर की मौत हो गई। दूसरे पक्ष के एक भी व्यक्ति सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई। इसके अलावा घायल हरप्रीत सिंह और हरजिंदर सिंह को राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हत्या करने वालों की तलाश में रेड शुरू कर दी गई है।

30 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : करीब 30 एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते दोनों के बीच खूनी झड़प हो गई। दोनों ने पक्षों में बातचीत के लिए समय तय किया हुया था बातचीत के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोलियां चला दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
पंचायती तौर पर हुआ था दोनों पक्षों का फैसला, जांच जारी : डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है। जिसके बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे। घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र और दूसरे पक्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल कितनी गोलियां चली, इस पर जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ढाबे पर शराब पिलाने की फोटों होने की बात कह बलैकमेल करके पैसे लेने वाला पुलिस ने किया काबू ,अपने आप को टी.वी का पत्रकार बताकर करता था ब्लैकमेल

नंगल :ढाबे चालक को किसी टी.वी का पत्रकार बताकर बनकर बलैकमेल करके पैसे लेने वाली टीम का एक मैंबर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया कथित आरोपी टीवी चैनल...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस इंस्पेक्टर केवल कृष्ण गिरफ्तार : 40000 रिश्वत लेते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

तलवाड़ा ( राकेश शर्मा) : तलवाड़ा थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर केवल कृष्ण को 40000 रिश्वत लेते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा: जरनैल सनौली

ऊना । ऊना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष जरनैल सनौली ने कहा की अग्नि वीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है 17 से 21 वर्ष के 10वीं व 12वीं पास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किशोरवस्था नशे की शुरुआत के लिए संवेदनशील आयु वर्ग : नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत हुई स्टडी में हुआ खुलासा

ऊना, 4 नवम्बर – किशोरावस्था सबसे अहम आयु वर्ग है। इस उम्र में जहां भविष्य का आधार बनता है वहीं नशीले पदार्थों की शुरुआत भी इसी उम्र से होती है। किशोर नशे की शुरुआत...
Translate »
error: Content is protected !!