गढ़शंकर : कल शाम को गढ़शंकर पंचायत समिति की गोलियां जोन पर गिणती पूरी होने के बावजूद देर रात तक नतीजे घोषित न करने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने काउंटिंग सेंटर खालसा कालेज के परिसर में जमकर रोष प्रदर्शन शुरू किया । जिसके एक घंटे बाद जाकर गोलियां पंचायत समिति का नतीजा घोषित किया गया। जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी कमलजीत ने जीत दर्ज की।
कल शाम को पंचायत समिति की गोलियां जोन पर गिणती पूरी होने पर कांग्रेस की प्रत्याशी जीत गई लेकिन नतीजा घोषित नहीं किया जा रहा था। गोलिया जॉन के बाद कई जोनों की गिणती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित किए जाते रहे लेकिन गोलियां जोन का नतीजा घोषित नहीं किया गया तो देर रात कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद गुस्साए लोगों के आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा जानबूझ कर नतीजा घोषित नहीं किया जा रहा। हम घपला नहीं होने देंगे और मेरे पर चाहे पर्चा दर्ज कर दो। जिसके बाद मौके पर डीएसपी दलजीत सिंह खख मौके पर पहुंचे और एसडीएम को कॉल कर कहा कि आप यहां आए माहौल खराब हो रहा। जिसके बाद गोलियां जोन का नतीजा घोषित किया गया। जिसमें कांग्रेस की कमलजीत ने 1087 वोट लेकर जीत दर्ज की और 977 वोट लेकर दूसरे नंबर पर आप की सवीना रही। जिक्रयोग है कि गोलियां जोन में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के ससुराल का गांव भी पड़ता है।
फोटो : कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली व अन्य प्रदर्शन करते हुए।
कल शाम को पंचायत समिति की गोलियां जोन पर गिणती पूरी होने पर कांग्रेस की प्रत्याशी जीत गई लेकिन नतीजा घोषित नहीं किया जा रहा था। गोलिया जॉन के बाद कई जोनों की गिणती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित किए जाते रहे लेकिन गोलियां जोन का नतीजा घोषित नहीं किया गया तो देर रात कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद गुस्साए लोगों के आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा जानबूझ कर नतीजा घोषित नहीं किया जा रहा। हम घपला नहीं होने देंगे और मेरे पर चाहे पर्चा दर्ज कर दो। जिसके बाद मौके पर डीएसपी दलजीत सिंह खख मौके पर पहुंचे और एसडीएम को कॉल कर कहा कि आप यहां आए माहौल खराब हो रहा। जिसके बाद गोलियां जोन का नतीजा घोषित किया गया। जिसमें कांग्रेस की कमलजीत ने 1087 वोट लेकर जीत दर्ज की और 977 वोट लेकर दूसरे नंबर पर आप की सवीना रही। जिक्रयोग है कि गोलियां जोन में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के ससुराल का गांव भी पड़ता है।
फोटो : कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अमरप्रीत सिंह लाली व अन्य प्रदर्शन करते हुए।
