ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

by
वीरेंद्र कंवर ने कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य मई तक पूरा करने के दिए निर्देश
ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में उपमंडल के अधिकारियों के साथ कुटलैहड़ में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजनाओं के निर्माण के संबंध में जानकारी हासिल की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में वीरेंद्र कंवर ने गर्मियों के दिनों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का त्वरित निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक कुटलैहड़ में पीने के पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से की जाती थी लेकिन अब हालात बदल रहे हैं तथा आज अनेकों परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिससे पानी की उपलब्धता बेहतर हुई है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वर्ष 2012-17 में कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से बरनोह से पानी लाया गया। मुख्यंमत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने इस योजना को सुदृढ़ करने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया तथा इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य 40 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि परियोजना के तहत चौथा ट्यूबवेल बरनोह में लगाया गया है तथा बरनोह-सकौन लाइन को शुरू किया जा चुका है। साथ ही पानी की भंडारण क्षमता भी 4 लाख लीटर से बढ़कर 9 लाख लीटर तक पहुंच चुकी है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इस योजना का निर्माण कार्य मई माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है, जिसके चलते जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। इसके बावजदू लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह टुल्लू पंप का इस्तेमाल न करें तथा पानी का दुरुपयोग रोकें। उन्होंने कहा कि विभाग प्रतिदिन पानी की उपलब्धता की समीक्षा कर रहा है, लेकिन जन सहयोग भी अनिवार्य है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, एसडीओ हरभजन सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शशिपाल धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों से बैठक 5 अप्रैल को डाईट देहलां में

ऊना, 1 अप्रैल – जिला ऊना के समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों के साथ 5 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) में उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, देवेन्द्र चंदेल की अध्यक्षता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत : दोनों बहनें बाथरूम में गई थीं नहाने – दोनों के शव पड़ चुके थे नीले

जालंधर :  गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरुम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कर्मों का नतीजा : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा

मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा है कि यह उनके कर्मों का नतीजा है, जो उन्हें भुगतना ही पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हेड कांस्टेबल के वायरल वीडियो और लापता होने के के मामले में संज्ञान ले मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त, प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था तबाह : जयराम ठाकुर

आम आदमी के जान की सरकार को नहीं परवाह, अधिकारी कर रहे मनमानी एएम नाथ। शिमला  :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो गई है।...
Translate »
error: Content is protected !!