ग्रीन बूथ पर पौधे देकर किया जाएगा मतदाताओं का सम्मान : पौधे लगाकर मनाएंगे लोकतंत्र का महापर्व: ADC राहुल चाबा

by
एडीसी व अन्य अधिकारियों  ने जिला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में पौधे लगाकर  ग्रीन चुनाव का किया आह्वान
होशियारपुर, 31 मई:
जिले में मतदाताओं को ग्रीन चुनाव के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जहां ग्रीन बूथ बनाए जा रहे हैं वहीं लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रीन बूथ कांसेप्ट को आम जनता को पहुंचाने के लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में इस अभियान की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) होशियारपुर राहुल चाबा ने पौधारोपण कर शुरुआत की। राहुल चाबा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी-कम- डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशों पर लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में ग्रीन बूथ बनाने की शुरुआत मिनी सचिवालय होशियारपुर के प्रांगण से की गई है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर की प्रमुख इंडस्ट्री सोनालिका उद्योग समूह के प्रोजेक्ट “आई लव होशियारपुर’ के तहत आज मिनी सचिवालय और इसके नजदीक 50 पौधे लगाए गए हैं, इसके अलावा होशियारपुर के ग्रीन बूथ महिलांवाली में तकरीबन 20 पौधे लगाए गए हैं, इसके अलावा ग्रीन बूथ पर 300 पौधे रखे जाएंगे , यह पौधे मतदाताओं को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बूथ विशेष रूप से सजाए गए हैं। सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए हैं। युवा विशेष बूथ पर जाकर वोटिंग कर रहे हैं तो महिलाएं पिंक बूथ पर जाकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी की शक्ति का एहसास करवा रही हैं। वहीं जिला होशियारपुर में जगह जगह ग्रीन बूथ भी बनाए गए है। विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में महिलावाली, मुकेरियां में हरसे मानसर,
चब्बेवाल में हंदोवाल कलां,उड़मुड़ में देहरीवाल, वार्ड नंबर 8 माहिलपुर,
नूरपुर जट्टा ,पदराना,नगर निगम कार्यालय कस्बा गढ़शंकर, में ग्रीन बूथ बनाए गए हैं। जहां पर मतदाताओं को पौधे देकर उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को लुभाने के लिए युवा प्रबंधित बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बूथ बनाकर मतदाताओं को मतदान बूथ तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे,स्वीप नोडल ऑफिसर प्रीत कोहली,प्रिंसिपल राकेश कुमार, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन रजनीश कुमार गुलियानी, नीरज धीमान, बलजीत सिंह, यादविंदर सिंह असिस्टेंट मैनेजर सोनालिका, रेखा शर्मा असिस्टेंट मैनेजर सोनालिका, अमित गिल, अंजू सैनी, वंदना, त्रिभुवन प्रसाद, सुमित, विजय, अमरपाल, विनोद, नरेश आदि भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्राचीन दुर्गा मंदिर(भामेश्वरी मंदिर )भाम में मूर्ति स्थापना दिवस को समर्पित कलश यात्रा निकाली

*यह कलश यात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर पहुंची *25 मई रात्रि को पूनम दीदी वृंदावन वाले महामाई की महिमा का गुणगान करेंगी *होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव भाम...
article-image
पंजाब

सफाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है, हर नागरिक का योगदान आवश्यक: ब्रम शंकर जिम्पा

– कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छता बिन सेवा धर्म वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक समागम में की शिरकत – सोसायटी की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर तीसरे सफाई लंगर की करवाई शुरुआत होशियारपुर, 4 अगस्त: स्वच्छता...
article-image
पंजाब

90 युनिट एकत्रित हुआ रक्त : मोइला वाहिदपुर में 24वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित 

गढ़शंकर, 11 जून: गढ़शंकर के गांव मोइला वाहिदपुर में संत बाबा हरनाम सिंह जी रोडेवालों तथा संत बाबा हरनाम सिंह जी रंगपुर वालों की याद को समर्पित हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में ...
article-image
पंजाब

Haaqam Thapar assumes charge as

JALANDHAR/HOSHIARPUR/DALJEET AJNOHA/MAY.22 : District Public Relations Officer (DPRO) Haaqam Thapar formally took charge as Deputy Director, Information and Public Relations Department, Jalandhar, following his promotion to the post. He assumed office in the presence...
Translate »
error: Content is protected !!