ग्रेनेड से हमला कर पंजाब को दहलाने की कोशिश : मोहाली में इंटेलिजेंस के हैडक़वार्टर पर बम्ब से हमला

by

मोहाली ( मोनिका  भारद्वाज)  मोहाली ले सेक्टर -77 में इंटेलिजेंस के हैडक़वाटर के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया। हैडक़वाटर  की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरपीजी ( रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) गिरा और इससे धमाके जैसी आवाज हुई। धमाका देर शाम करीब 7.45 बजे हुआ। पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फटा नहीं है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रेनेड अटैक से बिल्डि़ंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए और दीवार को भी नुकसान पहुंंचा है।

माइनर अटैक हुआ, सड़क से किया गया अटैक, आतंकी एंगल से इन्‍कार नहीं :

मोहाली के एसपी (हेडक्‍वार्टर) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि इंटेलिजेंस के हेड क्वार्टर की बिल्डिंग पर माइनर अटैक हुआ है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। खिड़की टूटी है, लेकिन अंदर नुकसान नहीं हुआ। सड़क से अटैक हुआ है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस व इंटेजिलेंस के सारे आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस टीम की तरफ से जांच की जा रही है। पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। मीडियाकर्मियों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्‍या यह आतंकी हमला है तो रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इससे इन्‍कार नहीं किया जा सकता। हम इसकी जांच कर रहे हैंं। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही घटना के बारे में जानकारी देते मोहाली के उन्हींनो ने बताया  कि बिल्डि़ंग को उड़ाने के लिए ग्रेनेड फेंका गया था। मोहाली और आसपास के क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।  इन्ही ने बताया कि पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है। ग्रेनेड फट जाता ताे बिल्‍डिंग को भारी नुकसान हो सकता था और आसपास भी काफी नुकसान हो सकता था।

आरएन डोके एडीजीपी पंजाब भी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस बिल्डिंग के सामने से आरपीजी फायर हुआ बताया जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि इंटेलिजेंस दफ्तर के सामने सोहाना अस्पताल की बाउंड्री है। वहीं अस्पताल के साथ इंटेलिजेंस दफ्तर की पार्किंग है जो एरिया पूरी तरह से खाली पड़ा है। डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच की जा रही है। सोहाना अस्पताल में भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है।बताया जाता है कि आरपीजी की अधिकतम रेंज 700 मीटर होती है। ऐसे में आसपास के एरिया को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि यह आरपीजी आसपास के एरिया से ही फायर किया गया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक वीके ह भावरा :   राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इंटेलिजेंस के आइजी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं।  एसएसपी मोहाली, सभी थाने के एसपी व एसएचओ भी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना के बाद मोहाली के साथ चंडीगढ़ में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह , शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने चिंता जताई। तीनों नेताओं ने सीएम भगवंत मान से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट :

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पूरी घटना पर राज्‍य के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 24 सितम्बर को

ऊना 22 सितम्बर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से चयनित जिला ऊना के 20 अभ्यर्थियों के 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मूल प्रमाण पत्रों का सत्यार्पण के लिए उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा ऊना...
article-image
पंजाब

डॉ. पंपोष को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को दंडित करने के लिए शहर में रोष मार्च : जाति आधारित व्यवस्था को तोड़ने के लिए जागरूक लोगों से लड़ने का आह्वान किया

गढ़शंकर : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब यूनिट गढ़शंकर, जीवन जागृति मंच, कीर्ति किसान यूनियन दोआबा साहित्य सभा और डॉ. बीआर अम्बेडकर मिशन ट्रस्ट संयुक्त रूप से देश में बढ़ते जातिगत भेदभाव और व्यावसायिक शिक्षा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय बड़सर में छात्र संगठन एनएसयूआई के सांस्कृतिक समारोह ‘आगाज-2023’ : खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियांे में अवश्य भाग लें युवा: इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक ने बड़सर कालेज में एनएसयूआई के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग बड़सर 01 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि विद्यार्थी जीवन एवं युवावस्था में खेलकूद,...
article-image
पंजाब , समाचार

तीसरे पुत्र बिट्टू की भी नशे से मौत : दो बेटों की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो चुकी

अमृतसर : गांव चाटीविंड के एक युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। परिवार की आर्थिक हालत इतनी दयनीय है कि मृतक की मां के पास बेटे के अंतिम संस्कार के...
Translate »
error: Content is protected !!