गढ़शंकर – शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन में बसपा के 20 सीटें जीतने के बाद अब गठबंधन को लेकर बसपा में बगावत का माहौल है। गढ़शंकर में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिरोमणि अकाली दल और बसपा के पूर्व बसपा पंजाब अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राशपाल सिंह राजू के नेतृत्व वाले गठबंधन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा नेताओं ने कहा कि वे शिरोमणि अकाली दल और बसपा के बीच हुए समझौते की सराहना करते हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के दोआबा इलाके में बसपा की अनदेखी की जा रही है यहां बसपा का मजबूत जनाथार है। गढ़शंकर ने दो बार बसपा प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा भेजा है। उन्होंने हाईकमान से दोआबा हलका गढ़शंकर की सीट बसपा को देने का आग्रह किया ताकि लोगों की भावनाओं को चोट न पहुंचे। उन्होंने कहा कि बसपा को गढ़शंकर में सीट दिए जाने की मांग की बात को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के संज्ञान में लाएंगे।
गढ़शंकर सीट गठबंधन तहत बसपा को दी जाए- बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रशपाल राजू
Jun 17, 2021