चंडीगढ़ ग्रेनेड कांड में हैप्पी पचिया का नाम सामने आया! पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

by

चंडीगढ़ के एक घर पर 11 सितंबर को हैंड ग्रेनेड  फेंका गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. जानकारी सामने आई कि ये घर रिटायर्ड SP का है. जो कई आतंकवादी मामले की जांच कर चुके हैं.  इस घटना के संदर्भ में पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.  जांच एजेंसियों को शक है कि इस वारदात की साजिश अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने रची है. रिपोर्ट के मुताबिक ये बात भी सामने आ रही है कि पूर्व SP पर साल 2023 में भी ऐसे हमले की साजिश रची गई थी. हालांकि वो नाकाम रही थी. जानकारी सामने आने के बाद SP कोठी छोड़कर चले गए थे. इंडिया टुडे को साल 2023 में रचे गए इस साजिश की FIR कॉपी मौजूद है. जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि USA में मौजूद खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया ने रिटायर्ड SP की हत्या की प्लानिंग की थी.

रिपोर्ट में बताया गया कि हैप्पी पचिया ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से हाथ मिला लिया है. अब दोनों मिलकर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. ये सब ISI के इशारे पर किया जा रहा है. आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि रिंदा और हैप्पी पचिया ने इस घटना को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि हमलावर ये मानकर चल रहे थे कि कोठी में अब भी पूर्व एसपी रहते हैं, इसलिए अटैक करवाया गया.

मामला क्या है :   घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की है. जहां मकान नंबर-575 में 11 सितंबर की शाम को लगभग साढ़े बजे ब्लास्ट हुआ. विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई. विस्फोट के कारण कोठी की खिड़कियां और फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए. ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस CFSL के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ सबूत इकट्ठा करने और विस्फोटक उपकरण का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया. फुटेज में ब्लास्ट के बाद ऑटो रिक्शा तेजी से भागता हुआ दिखाई दिया. घटना के सिलसिले में जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार हरियाणा का अनुसरण कर ले तो पंजाब के किसानों को नहीं करने पड़ेगे अंदोलन : तीक्ष्ण सूद

तीक्ष्ण सूद  ने कहा सभी की सभी 24 फसलों के साथ-साथ हरियाणा दे रहा हैं प्रमुख सब्जियों पर एमएसपी की ग्रान्टी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया ध्वजारोहण और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली

एएम नाथ : कुल्लू 15 अगस्त : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की अध्यक्षता 78वां स्वतंत्रता दिवस कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूम...
article-image
पंजाब

हत्या की गुत्थी समझाते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार : इनकम टैक्स कालोनी के सामने चल रहे निर्माणाधीन प्लाट में गंभीर हालत में मिले व्यक्ति की मौत का मामला

जालंधर : सोमवार सुबह इनकम टैक्स कालोनी के सामने चल रहे निर्माणाधीन प्लाट में गंभीर हालत में मिले व्यक्ति के मौत मामले की गुत्थी समझाते हुए। पुलिस ने महिला सहित 7 आरोपियों पर 302...
article-image
पंजाब

खन्ना के मार्गदर्शन में बाबा औगढ़ कॉलेज जैजों में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर 5 फरवरी : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ गर्ल्स कॉलेज जैजों में...
Translate »
error: Content is protected !!