चंबा में प्राकृतिक विधि से उगाई गई गेहूं की खरीद शुरू : 60 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रहा है कृषि विभाग

by

विभाग द्वारा चुवाड़ी, बनीखेत, चंबा में शुरू किए गए हैं क्रय केंद्र

विभाग से पंजीकृत किसानों को 10 जून तक मिलेगी बिक्री की सुविधा

एएम नाथ। चम्बा :  ज़िले के किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं की खरीद प्रक्रिया आज से कृषि विभाग द्वारा औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी गई है। यह पहल राज्य सरकार की उस विशेष कार्य योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जैविक खेती को प्रोत्साहन देना और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।


निदेशक आत्मा परियोजना (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी) डॉ. ज्योति रंजन कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला चंबा में किसानों द्वारा उगाई गई प्राकृतिक गेहूं खरीद के लिए चुवाड़ी, बनीखेत, चंबा (बालू एफसीआई गोदाम के समीप )
तीन केंद्र शुरू किए गए हैं। किसान 10 जून तक इन केन्द्रों में अपनी गेहूं की बिक्री कर सकते हैं।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. महिमा घावरू ने बताया कि विभागीय क्रय केंद्र चंबा में आज पहले दिन उपमंडल सलूणी तथा चंबा के 11 किसानों ने 60 रुपये प्रति किलो की दर से 46 क्विंटल 15 किलोग्राम प्राकृतिक गेहूं बिक्री की। इसी तरह क्रय केंद्र चुवाड़ी में 12 किसानों द्वारा 60 क्विंटल 64 किलोग्राम तथा बनीखेत में दो क्विंटल प्राकृतिक गेहूं की बिक्री की।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि विभाग केवल पंजीकृत किसानों से ही गेहूं की खरीद कर रहा है जो गत एक वर्ष से प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं, मक्की, कच्ची हल्दी और जौ के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की पहल की है।

राज्य सरकार ने प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम किया है। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक रूप से उगाई गई कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी 90 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दुलैहड़ में कल 1 मई को सजेगा जनमंच, वीरेंद्र कंवर होंगे मुख्यतिथि, कुठार बीत व गोंदपुर बुल्ला में हुआ प्री-जनमंच गतिविधियां का आयोजन

ऊना :  एक मई को हरोली विस क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पूर्व आज ग्राम पंचायत कुठार बीत व गोंदपुर बुल्ला में प्री-जनमंच गतिविधियों का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मक्लोडगंज में दिल्ली का युवक लापता – 5 जनवरी से फोन स्विच ऑफ, तलाश पर 25 हजार का इनाम

एएम नाथ। मैक्लोडगंज  :  हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में दिल्ली से घूमने आया एक युवक लापता हो गया है। 5 जनवरी से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजन और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाकी गारंटियों की तरह सरकार ओपीएस के वादे से पीछे हट रही है : जयराम ठाकुर 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यूपीएस के लिए रास्ते तलाशने के दिए निर्देश , कांग्रेस की एक-एक गारंटियों से पीछे हट रही है सुक्खू सरकार एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जनसहयोग ही कारगर हथियार: राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती

गांव स्तर पर कोविड टेस्टिंग शिविर में बोले राज्य वित्तायोग अध्यक्ष ऊना – कोविड संक्रमित लोग कवारंटीन होने के भय से कोरोना के लक्ष्णों जैसे खांसी, बुखार जुखाम आदि को हलके में लेकर अस्पताल...
Translate »
error: Content is protected !!