चंबा में विरासत-ए-चंबा कार्यक्रम के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन : विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तथा स्थानीय वासी हुए शामिल

by
एएम नाथ। चम्बा : जिला मुख्यालय चंबा में विरासत ए चंबा आयोजन के तहत हैरीटेज वाक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सचिव व भाषा कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा उर्जा विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया। हैरीटेज वाक अखंड चंडी पैलेस से आरंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, चंपावती मंदिर, उपायुक्त कार्यालय भवन, विश्राम गृह, चौगान, दिल्ली गेट, हरीराय मंदिर से होते हुए भूरि सिंह संग्रहालय के सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान स्रोत व्यक्तियों विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के वारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए राकेश कंवर ने कहा कि आज का आयोजन मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल की एक प्रशंसनीय पहल है तथा ऐसे प्रयासों से न केवल लोगों को ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को जानने का अवसर मिलता है बल्कि मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोगों को ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों को जानने का मौका भी मिलता है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित अंतराल में बच्चों को ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर ले जाकर उन्हें ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनेक महान विभूतियां हैं जिनके साथ विद्यार्थियों का संवाद करवाया जाना आवश्यक है ताकि युवा पीढ़ी उनके अनुभव को जानकर अपने भविष्य जीवन को बेहतर बना सके। इस दौरान राकेश कंवर ने विद्यार्थियों से वार्तालाप भी की तथा उनसे संबंधित शिक्षण संस्थानों में शिक्षक संबंधी सुविधाओं बारे जानकारी ली।
इस अवसर पर दिव्य हिमाचल के राज्य ब्यूरो प्रमुख राजेश मंढोतरा, एडीएम अमित मेहरा, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक केशवराम, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व अध्यापक तथा स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल…इस दिन जारी हो सकता : जानें कितने चरणों में वोटिंग की संभावना

नई दिल्ली : भारतीय चुनाव आयोग  के अधिकारी चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए देश के कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि 13 मार्च के बाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

77.47 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ नाचन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव- एसडीएम गोहर

4 जून को होगी चुनाव की मतगणना 1 जून 2024 गोहर; सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि नाचन निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सरकार लाशों के उपर से निकले बिना डल्लेवाल को लेकर नहीं जा सकती….पंधेर की युवाओं से अपील- जो भी हाथ में मिले लेकर पहुंचे, खनौरी बॉर्डर पर बढ़ी हलचल

लुधियाना। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर रविवार रात्रि जालंधर बाईपास स्थित मल्होत्रा रिजोर्ट पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंधेर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खनौरी बॉर्डर पर फोर्स...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में महिला कांस्टेब से छेड़छाड़ : पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले पुलिस जवान ने किया मामला दर्ज

 एएम नाथ ।  शिमला : पुलिस गुमटी में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़  पुलिस जवान पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस को दी शिकायत...
Translate »
error: Content is protected !!