पिछड़े जिले चंबा की बेहतरी की तरफ किसी ने नहीं दिया ध्यान
एएम नाथ। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले चंबा की बेहतरी की तरफ आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। सरकारें आईं और गईं, लेकिन चंबा में मूलभूत सुविधाओं की हालत जस की तस बनी रहीं। लेकिन इस बार हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहली बार चंबा सदर से विधायक नीरज नैयर ने चंबा के विकास का जो रोडमैप पेश किया है, उसे सुनकर चंबावासी निहाल हैं। विधानसभा में नैयर का 6 मिनट से ज्यादा का भाषण अब वायरल होकर लोगों के बीच जमकर लोकप्रिय हो रहा है और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज तक किसी भी विधायक ने विधानसभा में चंबा के विकास को लेकर इतनी स्पष्ट और असरदार सोच नहीं रखी। अगर चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर जैसी सोच पहले रखी गई होती तो चंबा जिले को आज आकांछी जिले के रूप में नहीं गिना जाता।
सरकार पर बनाया दबाव
नैयर ने अपने भाषण में चंबा के हित को लेकर कई नायाब दलीलें सदन में रखीं और अपनी ही सरकार पर दबाव डालते हुए इन सभी योजनाओं पर अमलीजामा पहनाने पर जोर दिया। विधानसभा सत्र के दौरान इस नेता का चंबा और चंबा के लोगों के हित में दिया गया यह जोरदार भाषण अब खूब चर्चा का विषय बनता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर सरकार चंबा के विधायक की दलीलों पर अमल करे तो जिले को आकांक्षी जिले से उबारकर हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल सकती है।