बसपा अध्यक्ष व दौलत गार्डन पैलेस के मालिक को नोटिस जारी : चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला

by

सहायक रिटर्निंग अधिकारी होशियारपुर ने पैलेस में बिना मंजूरी एकत्रीकरण करने व लाउड स्पीकर का प्रयोग करने पर जारी किया नोटिस
– 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने की हिदायक की जारी
– स्पष्टीकरण न देने पर नियमों के मुताबिक की जाएगी कार्रवाई
होशियारपुर, 5 अप्रैल:   एस.डी.एम होशियारपुर-कम- सहायक रिटर्निंग अधिकारी 043-होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस ने आज बहुजन समाज पार्टी होशियारपुर के अध्यक्ष व दौलत गार्डन पैलेस के मालिक को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी नोटिस जारी किया है और इस संबंधी 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी 043-होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस ने बताया कि आज उनके ध्यान में आया कि विधान सभा क्षेत्र-043 होशियारपुर की सीमा के अंदर आते दौलत गार्डन पैलेस, चंडीगढ़ रोड होशियारपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी की मौजूदगी में पार्टी की ओर से बिना मंजूरी के लोक सभा सैगमेंट-05 होशियारपुर में बैठक व एकत्रीकरण करते हुए लोक सभा-2024 के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई और बिना मंजूरी लिए लाउड स्पीकर का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस लिए बहुजन समाज पार्टी होशियारपुर के अध्यक्ष को इस संबंधी नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह दौलत गार्डन पैलेस के मालिक को भी बिना विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी की मंजूरी के पैलेस में राजनीतिक एकत्रीकरण कर लाउड स्पीकर लगाने संबंधी नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि समय पर स्पष्टीकरण न भेजने की सूरत में नियमों के मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।
प्रीतइंदर सिंह बैंस ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च को चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के साथ किसी भी मैरिज पैलेस मालिक की ओर से राजनीतिक पार्टी या प्रतिनिधि को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की मंजूरी के बिना किसी भी तरह की बैठक या एकत्रीकरण आदि करने की मनाही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पेट्रोल लेकर स्कूल में घुसा महिला टीचर का पति : महिला टीचर पर पेट्रोल फेंका

पठानकोट : भोआ के एक सरकारी स्कूल में उस समय बच्चे सहम गए जब महिला टीचर का पति हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर महिला टीचर पर छिड़कने लगा। इसके चलते डर के मारे...
article-image
पंजाब

निमिषा मेहता को बीत के गांवों में मिल रहा जोरदार समर्थन

गढ़शंकर – भारतीय जनता पार्टी की गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार निमिषा मेहता ने बीत इलाके के दर्जन भर गांवो का दौरा किया चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि चुनाव के...
article-image
पंजाब

एचआईवी की जांच व इलाज मुफ्त : प्रखंड पोसी में एड्स जागरुकता वैन के माध्यम से किया जागरूक : डॉ. रघबीर

गढ़शंकर : स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्सी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. रघबीर सिंह के नेतृत्व में पोस्सी प्रखंड में एड्स जागरुकता वैन चलाई गयी.इसकी जानकारी देते हुए डा. रघबीर सिंह...
article-image
पंजाब

450 वर्षीय महान शताब्दी को समर्पित धार्मिक समागम 29 सितंबर को करवाया जा रहा : संत गुरचरण सिंह पंडवा 

यह धार्मिक समागम  प्रात 10 बजे से शाम 3 बजे तक करवाया जाएगा जिसमें प्रमुख रागी, ढाढी, कथा वाचक और कीर्तनी जत्थे संगतों को गुरबाणी द्वारा निहाल  करेंगे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : तप अस्थान निर्मल...
Translate »
error: Content is protected !!