चुनाव के लिए अभी से तैयार कांग्रेस, राजा वडिंग का दावा …जनता बेसब्री से कर रही हमारा इंतजार :

by

लुधियाना  : काग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने को पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस की सत्ता में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

राजा वडिंग लुधियाना में गोवा की मुक्ति के लिए शहीद हुए करनैल सिंह इसरू की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सत्ता में वापसी देखना उनका सपना है. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। वडिंग ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से बदनाम हो चुकी है और लोग इससे छुटकारा पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आप सरकार ने पंजाब को दिवालियापन की ओर धकेल दिया है।

राजा वडिंग ने किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सरकार किसानों की जमीन छीनकर योजनाओं का खर्च निकालना चाहती थी. लेकिन किसानों के विरोध के चलते सरकार को ‘लैंड पूलिंग नीति’ वापस लेनी पड़ी।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ किया कि पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी नेता 2027 के चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।राजा वडिंग ने भाजपा पर चुनावी हेरफेर का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पर्दाफाश कर दिया है कि कैसे भाजपा चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है.’ उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब में भी भाजपा और आप ऐसी ही ‘साजिशें’ कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रवींद्र दलवी, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘गैंगवार, लक्षित हत्यायें और ड्रग माफिया सड़कों पर राज कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान नागरिकों की सुरक्षा करने से ज्यादा प्रचार में समय बिताते हैं।

वित्तीय संकट और बेरोजगारी का उठाया मुद्दा :  बाजवा ने पंजाब के वित्तीय संकट को भी बड़ा मुद्दा बताया।  उनके मुताबिक 2022 में राज्य का कर्ज़ 2.5 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नौकरियां देने और निवेश लाने की बजाय प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। बाजवा ने लोगों को कांग्रेस के सुनहरे दौर की याद दिलाई. उन्होंने कहा, ‘प्रताप सिंह कैरों जैसे कांग्रेस के दिग्गजों के नेतृत्व में, पंजाब ने मजबूत बुनियादी ढांचे से लेकर अन्न भंडार बनने तक बेजोड़ प्रगति देखी. कांग्रेस ने ही किसानों को सिंचाई, उद्योगों को निवेश और युवाओं को रोजगार दिया।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पर्स छीनने की कोशिश में बाइक सवार लुटेरा महिला को दूर तक ले गया घसीटता फिर भी भागना पड़ा खाली हाथ

 फिरोजपुर : महिला ने बड़ी बहादुरी से खुद के साथ हो रही लूट को रोका है. वारदात फिरोजपुर की गली तुली वाली में कल शाम 4 बजे की है. यहां आशा बिंद्रा नाम की...
article-image
पंजाब

जीओजी टीम ने पौधरोपण कर मनाया विजय दिवस

गढ़शंकर : 26 जुलाई : विजय दिवस के अवसर पर जीओजी टीम द्वारा पौधारोपण किया गया जिसका उद्घाटन एसडीएम शिवराज सिंह बल ने पौधारोपण कर किया। जीओजी टीम गढ़शंकर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में...
पंजाब

33000 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं डी.बी.ई.ई. आनलाइन मोबाइल एप : मोबाइल एप के माध्यम से सैंकड़ों नौजवानों को हासिल हुआ है रोजगार

होशियारपुर: जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की ओर से बनाई गई मोबाइल एप डी.बी.ई.ई. आनलाइन नौजवानों को रोजगार दिलाने में काफी...
article-image
पंजाब

घोड़ी पर आया दिल – तो लूट लिया बैंक, सिर्फ 4 लाख लूटे और कर लिया हासिल

अमृतसर :  में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक को एक घोड़ी पसंद आ गई. वह हर हाल में खरीदना चाहता था, लेकिन जेब में पैसे नहीं थे. ऐसे में...
Translate »
error: Content is protected !!