चोर ने पेश की मिसाल – चोर ने लौटा दिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स : पर्स से निकाल लिए पैसे

by

 जलालाबाद :  आपने चोरी के कई किस्से सुने होंगे। एक बार कोई चीज चोरी होने के बाद उसका दोबारा मिलना मुश्किल होता है। कई बार लोगों के पर्स भी चोरी हो जाते हैं। पर्स में लोग पैसों के अलावा बहुत से जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी रखते हैं। जब पर्स चोरी हो जाता है तो पैसों के साथ ये जरूरी दस्तावेज भी चले जाते हैं। लेकिन एक चोर ने पर्स चोरी करने के बाद ऐसी दरियादली दिखाई कि जिसका पर्स चोरी हुआ था, उसने भी चोर को धन्यवाद दिया।

चोर ने लौटा दिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:  दरअसल, पंजाब के जलालाबाद से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोरी किए गए जरूरी दस्तावेज वापस लौटा दिए। घटना जलालाबाद के घांगा कलां गांव की बताई जा रही है। यहां जसविंदर सिंह नाम का व्यक्ति माथा टेकने श्री अमृतसर साहिब गया था। वहां उनका पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में Aadhaar Card, PAN Card और लगभग 7,000 रुपये नकद थे। पर्स चोरी होने के बाद जसविंदर सिंह काफी परेशान हो गए थे। नकदी से ज्यादा उनको जरूरी डॉक्यूमेंट की चिंता सता रही थी।

चोर ने पेश की  मिसाल :   हालांकि चोर ने कैश अपने पास रख लिया, लेकिन इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उसने जसविंदर सिंह के महत्वपूर्ण दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके घर भेज दिए। जसविंदर ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को नहीं दी, क्योंकि उनके लिए सबसे बड़ी राहत यह थी कि उनके जरूरी दस्तावेज उन्हें वापस मिल गए।

लिफाफा देखकर चौंक गए जसविंदर सिंह:   यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह एक असामान्य घटना है, जिसमें चोर ने पैसों की चोरी के बावजूद दस्तावेजों को लौटा दिया, जो कि आमतौर पर नहीं देखा जाता। हाल ही में जसविंदर सिंह को डाक से एक लिफाफा मिला। उन्होंने जब उसे खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। जसविंदर ने देखा कि लिफाफे में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 2 करोड़ 92 लाख से निर्मित जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का किया लोकार्पण

निर्माणाधीन 38 संपर्क मार्गो में से अधिकांश का 90 से 95 प्रतिशत कार्य संपूर्ण मोरठु तथा जोलना ग्राम पंचायतों के तीन संपर्क मार्गों पर व्यय होंगे 17 करोड़ : कुलदीप सिंह पठानिया एएम नाथ।...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बुजुर्ग हमारे लिए प्रेरणास्रोत, उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता : सांसद मनीष तिवारी

वर्ल्ड एल्डर्स डे के अवसर पर सेक्टर 38 में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया चंडीगढ़, 7 अक्टूबर: वर्ल्ड एल्डर्स डे के अवसर पर सेक्टर-38 स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,...
article-image
पंजाब

बलराम सिंह डंगोरी को डीवाईएफआई तहसील गढ़शंकर का चुना  संयोजक

गढ़शंकर, 19 नवम्बर: यहां भारतीय जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई द्वारा युवाओं की एक सभा जसप्रीत सिंह जस्सी भज्जल, बलराम सिंह डंगोरी और गौरव कुमार बड्डोवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।      ...
article-image
पंजाब

खन्ना के मार्गदर्शन में बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज जेजों में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

होशियारपुर 26 सितम्बर :  पूर्व सांसद एवं बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ गर्ल्स कॉलेज जैजों ने पर्यावरण दिवस प्रिंसिपल...
Translate »
error: Content is protected !!