चोर व स्नेचर बेखौफ डीएसपी कार्यालय के निकट दो घटानाओं को दिया अंजाम : गढ़शंकर शहर में युवती से पहले पर्स छीना और पुलिस थाने में शिकायत की तो बाद में बैंक में एटीएम बंद करवाने गई तो एकटिवा चोरी

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बेखौफ चोरों ने दिन दिहाड़े दो घटनाओं को अंजाम देते हुए लडक़ी का पर्स युवक छीन कर फरार हो गए और जव वह पुलिस थाने शिकायत कर वापिस बैंक गई तो बाहर से उसकी एकटिवा चोर चुरा ले गए। पर्स छीनने और बैंक के बाहर से एकटिवा चुराने वाली दोनों घटनाए डीएसपी कार्यालय से करीव दो से तीन सौ मीटर से भी कम दूरी में घटी है। लेकिन पुलिस के देर शाम तक ना तो पर्स छीनने वाले और ना ही एकटिवा चोर को पकड़ सकी थी, सिर्फ सीसीटीवी फूटेज खंगालने और आरोपियों को शीध्र पकडऩे की बातें ही पुलिस दुारा की जा रही थी।
गढ़शंकर के बार्ड नंबर दो के प्रमोद नगर निवासी मनप्रीत कौर पुत्री सुर्दशन ने दोनों घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पोस्ट आफिस गढ़शंकर में कार्यरत है और आज करीव नौ वजे एकटिवा पर जा रहा थी तो जव वह मोयले वाले वैद के कलीनिक के निकट पहुंची तो अचानक एक मोटरसाईकल स्वार युवक ने उसकी एकटिवा के आगे मोटरसाईकल लगा दिया और युवक छीन कर फरार हो गया। हालांकि मैने उसका काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह बहुत तेज गति से मोटरसाईकल भगा कर ले गया। मोटरसाईकल स्वार युवक ने हैल्मेट पहना हुया था और वाईक के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। मोटरसाईकल पल्सर या गलैमर होने की संभावना है। इस दौरान मैं सनैचर युवक का पीछा कर रहा थी तो शौर मचा रही थी कि पर्स छीन कर भाग रहा प्रंतू मैं भी तेज गति में स्कूटी चला रहा थी शायद लोगो के समझ नहीं आया और कोई आगे भी उस सनैचर को पकडऩे नहीं आया। जिसके बाद मैने पुलिस थाने में लिखती शिकायत दर्ज करवा दी। मनप्रीत कौर ने बताया कि पर्स में पांच से छे हजार नकदी, मोबाईल और एटीएम, बैंक व पोस्ट आफिस की पास बुक, अधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कई किसम के कागजात थे।
मनप्रीत कौर ने बताया कि मैं और मेरे पिता पंजाब नैशनल बैंक एटीएम व यूपीए को बंद करवाने गए तो दस मिनट बाद हम जब वापिस आए तो हमारी एकटिवा स्कूटी चोर चोरी कर भाग चुका था। जिसके बाद दोबारा गढ़शंकर पुलिस थाने में हमने एकटिव स्कूटी नंबर पीबी-07-बीई-2117 चोरी की शिकायत दी है।
एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रहा है और जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। शीध्र आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस दिन रात जुटी है और भी कड़े कदम अव उठाए जाएगे।
फोटो : पर्स छीन कर माटरसाईकल पर भाग रहा सनैचर और एकटिवा चोरी कर भाग रहा व्यक्ति।

You may also like

पंजाब

आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से गांव-गांव लोगों को कुपोषण से सावधान करते हुए किया जाएगा जागरुक

पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से, कुपोषण के खात्मे के लिए होगी अलग-अलग गतिविधियां 31 मार्च तक लगातार होंगी गतिविधियां होशियारपुर : महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से...
हिमाचल प्रदेश

शादी व अन्य समारोहों के लिए भी लोग डिपो से सस्ती दरों पर खाद्य तेल सकेंगे

रोहित भदसाली। शिमला :  अब लोगों को शादी और अन्य समारोहों के लिए भी डिपो से सस्ती दरों पर खाना पकाने का तेल मिल सकेगा। खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस संबंध...
हिमाचल प्रदेश

भोरंज के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बांटा चूरमा और रागी के लड्डू

भोरंज 02 दिसंबर। जिला हमीरपुर में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए और प्रत्येक बच्चे का सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों...
पंजाब

Asha Kiran School visited by

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.17 : Inspired by School Committee Chairman Colonel Gurmeet Singh, Colonel Ramanjit Singh Rehsi and Aseem Prakash, hailing from Chandigarh, visited JSS Asha Kiran Special School Jahankhela and during this Colonel Gurmeet Singh...
error: Content is protected !!