चौंतड़ा विकास खण्ड की 22 पंचायतों में नशा व चिट्टे के विरुद्ध विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

by
जोगिंदर नगर, 21 जनवरी।  नशा मुक्त समाज की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत विकास खण्ड चौंतड़ा की 22 पंचायतों में आज नशे व विशेष रूप से चिट्टे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी चौंतड़ा अनुभव तनवर ने बताया कि प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त महोदय, जिला मंडी के निर्देशानुसार दिनांक 21 व 22 जनवरी को नशा एवं चिट्टे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी को चौंतड़ा विकास खण्ड की 22 पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि आयोजित ग्राम सभाओं में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभाओं के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज की सामाजिक व आर्थिक संरचना को भी कमजोर करता है। विशेष रूप से चिट्टे जैसी घातक नशीली वस्तुओं से युवाओं को दूर रखने पर जोर दिया गया।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिन पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, उनमें एहजु, कोलंग, बाग, भड़याड़ा, कुठेड़ा, बदेहड़, चौंतड़ा, दलेड़, धार, ढेलू, लांगणा, मैनभरोला, गोलवां, कथोण, खददर, भड़याड़ा बुहला, गलू, पीहड़ बेढ़लू, पीपली, रोपड़ी, सगनेहड़ व सिम्स शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विकास खण्ड की शेष बची पंचायतों में भी 22 जनवरी को इसी अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना तय है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ड्राइवर-कंडक्टर चिट्टे का इंजेक्शन लगाते गए पकड़े : निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो आई सामने

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे(हेरोइन) के सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, ड्रग तस्करों की पिटाई भी लोग कर रहे हैं. अब ताजा मामले में एक निजी बस के ड्राइवर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वां नदी में वैज्ञानिक एवं योजनाबद्ध खनन गतिविधियों की संभावनाओं पर चर्चा

रोहित जसवाल।  ऊना, 12 नवम्बर. ऊना जिले में स्वां नदी में खनन गतिविधियों को वैज्ञानिक एवं योजनाबद्ध ढंग से पुनः आरंभ करने की संभावनाओं पर चर्चा के लिए बुधवार को उपायुक्त कार्यालय ऊना में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्रायलर योजना के अंतर्गत ब्रायलर चूजे करवाए जा रहे उपलब्ध : कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने किया मुर्गी पालक अश्वनी कुमार के शैड का निरीक्षण :

डलहौजी : 25 जून : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने आज बलेरा (धुड़ा सप्पड़ ) में मुर्गी पालक अश्विनी कुमार के घर में मुर्गी पालन के लिए बनाए गए शैड का निरीक्षण...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

ढगवार दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र से 35,000 किसान होंगे लाभान्वितः मुख्यमंत्री

संयंत्र को पूरी तरह से राज्य वित्तपोषित करेगाः मुख्यमंत्री एएम नाथ।  कांगड़ा  :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के ढगवार में 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन (एलएलपीडी) क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध...
Translate »
error: Content is protected !!