एएम नाथ। भरमौर : विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि चौरासी मंदिर समूह में पवित्र तालाब कुफरी को मणिमहेश यात्रा से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ख़ाली करवाना शुरू कर दिया है। कुफरी को ख़ाली करवाने के बाद यहाँ निकल ने वाली जल धाराओं की सूक्ष्म जैविकी जाँच करवाई जाएगी। ताकि किसी भी तरह के जैविक प्रदूषण का पता लगाया जाये जिसकी संभावनाएं जताई जाती रही है।