एएम नाथ। चम्बा : सलूणी उपमंडल की एक सरकारी प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक द्वारा छात्रा से अभद्र व्यवहार व अश्लील हरकत के मामले पर शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक बलवीर सिंह ने आरंभिक जांच के बाद आरोपी अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जांच बिठाई थी। इसके लिए बीईईओ सुंडला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। जांच अधिकारी ने कलस्टर अधिकारी, छात्रा की माता, सीएचटी, एसएमसी कमेटी और इस घटना को लेकर अध्यापक की ओर से लिखे माफीनामे को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके साथ ही आरोपी अध्यापक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज भी करवाया जा रहा है।
बताते चलें कि उपमंडल की एक सरकारी प्राथमिक पाठशाला में छात्रा से अभद्र व्यवहार व अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था। आरोपी अध्यापक ने छात्रों के अभिभावकों से लिखित तौर पर माफी मांग कर मामले को अपने स्तर पर निपटा लिया था, मगर किसी व्यक्ति ने माफीनामे की कापी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस माफीनामे के वायरल होने के बाद मचे हडकंप से शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। उधर, शिक्षा विभाग के ओएसडी उमाकांत आनंद ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा बीईईओ सुंडला को सौंपा गया है। बीईईओ मामले की जांच में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय जांच के बाद आरोपी अध्यापक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
