जन जागरूकता बढ़ाने और वाटरशेड विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए, करवाई जाएगी “सोशल मीडिया प्रतियोगिता : एडीएम

by

वाटरशेड महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने बताया कि जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से ” वाटरशेड महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।

महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि वाटरशेड महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधि आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्ण हो चुके वाटरशेड कार्यों का लोकार्पण, नये कार्य के लिए भूमि पूजन, जनभागीदारी 2025 की विजेता परियोजनाओं को पुरस्कार, जनभागीदारी के माध्यम से श्रमदान एवं अन्य वाटरशेड कार्य व सोशल मीडिया प्रतियोगिता शामिल है।
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने और वाटरशेड विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए, एक “सोशल मीडिया प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा। इस सोशल मीडिया प्रतियोगिता में, वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY) और केंद्र व राज्य सरकार की किसी भी अन्य वाटरशेड विकास संबंधी योजनाओं के अंतर्गत जल संचयन संरचनाओं और बागवानी/कृषि वानिकी वृक्षारोपण जैसे वाटरशेड विकास कार्यों से संबंधित रीलों और तस्वीरों पर भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें प्रत्येक विजेताओं को रील में 50 हज़ार और फोटोग्राफी में 1000 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी जल संचयन संरचनाओं चेक डैम, एनीकट, सीमेंट नाला बांध, स्टॉप डैम, फार्म, सामुदायिक, ग्राम तालाब, गैबियन संरचनाएं, गली, प्लग, मिट्टी के नाला बांध, ढीले बोल्डर, खाइयां या डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई के तहत बागवानी, कृषि तथा वानिकी गतिविधियों और किसी अन्य वाटरशेड केंद्रीय-राज्य सरकार योजना के तहत बनाई गई जल संचयन संरचनाओं और समुदाय के लिए उनके लाभों को दर्शाते हुए 30 से 60 सेकंड की लघु रील और फोटोग्राफ तैयार करनी है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा अपनी सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद प्रविष्टियाँ 12 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच ऑनलाइन जमा की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ हैशटैग “#WDC-PMKSY-वाटरशेड महोत्सव 2025” का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।
प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए https://wdcpmksy.dolr.gov.in/registerMahotsav वेबसाइट-पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई सामग्री का लिंक भी पंजीकरण पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सफल पंजीकरण के संबंध में एक पुष्टिकरण मेल प्राप्त होगा तथा प्रतियोगिता अवधि पूरी होने के बाद, 31 जनवरी 2026, शाम 6.00 बजे तक, प्रतिभागियों को व्यू कमेंट और लाइक का स्क्रीनशॉट जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि आईडब्ल्यूएमपी-डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई-1 और डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई-2 के तहत विकसित जल संचयन संरचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://wdcpmksy.dolr.gov.in पर उपलब्ध होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला दिवस पर सतपाल सत्ती ने किया ‘संबल’ व ‘नव जीवन’ योजनाओं का शुभारंभ

हिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज में बने स्वस्थ वातावरणः सतपाल सत्ती जिला स्तरीय कार्यक्रम में गरिमा योजना के अंतर्गत 11 को किया गया सम्मानित ऊना – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षकों के 3101 पद शीघ्र भरे जाएंगे …गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य – रोहित ठाकुर

एएम नाथ। सोलन : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है। रोहित ठाकुर आज सोलन ज़िला के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

भयानक हादसे में 21 वर्षीय युबक की मौत : ट्रैकटर चालक युवक के ऊपर से टिप्पर के टायर निकलने से युवक के शरीर के चीथड़े उडें : ओवरलोड तेज रफतार टिप्पर दुारा पीछे से ट्रैकटर ट्राली को टक्कर मारी, ट्रैकटर ट्राली को सात सौ मीटर तक घसीटता ले गया

गुस्साए लोगो ने सात घंटे तक लगाया जाम गढ़शंकर : ओवरालोड तेज रफतार टिप्पर दुारा ट्रैकटर ट्राली को पीछे से जारेदार टक्कर मारने के बाद हुए हादसे से ट्रैकटर चालक की मौत हो गई।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजनैतिक विद्वेष की भावना से बंद किया ‘जनमंच’ जैसा जनहितैषी कार्यक्रम : जयराम ठाकुर – बोले, मुख्यमंत्री पर बीजेपी सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का जुनून सवार

‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम ‘जनमंच’ कार्यक्रम ही है बहुत बड़े जनादेश से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेन्द्र मोदी, हिमाचल में हर बूथ से मिलेगी बीजेपी को बढ़त एएम नाथ। ऊना नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने...
Translate »
error: Content is protected !!