जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की 17 मैंबरी कमेटी चयनित
गढ़शंकर : जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर का डेलीगेट इजलास आयोजित किया गया। जिसकी अगुवाई कमलजीत कौर, रछपाल कौर व जसविन्द्र बोड़ा ने की। डा. भाग सिंह हाल में आयोजित समारोह के तहत ध्वजारोहण शांति देवी द्वारा किया गया। उन्होंने महिलाओं को समाज में उनके प्रति बरती जा रही उपेक्षा को लेकर आवाज बुलंद करने को कहा गया।
इस मौके पर प्रेमलता व प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष मट्टू ने महंगाई की समस्या को लेकर जानकारी प्रदान की। जबकि प्रोफैसर सुभाष जोशी, गुरनेक सिंह भज्जल व दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि कुल हिंद किसान सभा सदैव जनवादी स्त्री संगठन के संघर्ष की हिमायत करती रही है। इस उपरांत 17 मैंबरी कमेटी का चयन किया गया। जिसमें रछपाल कौर को अध्यक्ष, निरंजन कौर महासचिव, अमरजीत कौर कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र कौर चुंबर सहायक सचिव, नीलम बढोआण सहायक सचिव, कश्मीर कौर व जसविन्द्र कौर को उपाध्यक्ष चुना गया।