12वीं की परीक्षा परिणामों में ऊना ज़िला की धूम : स्टेट टॉपर सहित ज़िले के 13 छात्र मेरिट सूची में शामिल

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 17 मई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो (कक्षा 12वीं) के परीक्षा परिणामों में ऊना ज़िले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में धूम मचाई है । स्टेट टॉपर सहित ज़िले के 13 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
गगरेट क्षेत्र की महक ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल ऊना ज़िले बल्कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महक की यह उपलब्धि न केवल एक अकादमिक सफलता है, बल्कि हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो ऊँचाइयों को छूने का सपना देखती है। उन्होंने कहा कि यह सिद्ध करता है कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
श्री अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि ऊना ज़िले के 13 विद्यार्थियों का प्रदेश की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त करना, शिक्षा के क्षेत्र में जिले की निरंतर प्रगति का प्रमाण है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके सहयोग की सराहना की।
उन्होंने विशेष रूप से हरोली क्षेत्र के लोअर बढ़ेडा की नवनीत कौर को प्रदेश भर में तृतीय स्थान, बिलना के गगन दीप सिंह और पंजावर की साक्षी को चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने पलक ठाकुर, कनक शर्मा, कृतिका शर्मा , साक्षी , शगुन, अनन्या ठाकुर , दीक्षा वर्मा , तनिक्षा ठाकुर , अंशिका और लवप्रीत को मेरिट सूची में आने की बधाई दी ।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रों की सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भी परीक्षा परिणामों में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को भी शुभकामनाएं दीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवन-यापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की नितांत आवश्यकता : ADC अजय कुमार यादव

एएम नाथ। सोलन :  अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित बनाना है और बालिकाओं के समक्ष आने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पहले ओटीटी प्लेटफार्म का किया शुभारंभ :

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां प्रदेश के प्रोडक्शन हाउस हिमालयन वेलोसिटी, शिमला द्वारा निर्मित पहले ओटीटी प्लेटफार्म एचवी सिनेमा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस प्लेटफार्म को लांच...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाषणों का पूरा निचोड़ पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जयशंकर के संसद में दिये गये भाषणों का पूरा निचोड़ ये रहा

नई दिल्ली :  लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति और नीतियों में एक निर्णायक और आक्रामक दृष्टिकोण अपनाया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के जिला स्तरीय समारोह कुल्लू में उपायुक्त तोरुल एस रवीश रहीं मुख्य अतिथि

कुल्लू 16 सितंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन परिधि गृह कुल्लू में शनिवार को किया गया। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मीडिया...
Translate »
error: Content is protected !!