डिप्टी कमिश्नर ने मंडियों में धान खरीद को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की
– कहा, किसान सूखा धान ही मंडियों में लेकर आएं, खरीद होगी निर्बाध
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब में धान की खरीद का सीज़न शीघ्र ही आरंभ होने वाला है। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन ने बताया कि मंडियों में किए गए प्रबंधों की समीक्षा लगातार हो रही है। उन्होंने किसानों को समय पर और सुगम खरीद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में इस बार लगभग 4.36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होने का अनुमान है। इसके मद्देनज़र मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, बरसाती तिरपाल, पार्किंग, शौचालय,
आढ़तियों एवं किसानों के बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए और खरीद की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु ढंग से संपन्न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के किसानों से अपील की कि वे मंडियों में केवल पूरी तरह सूखा धान ही लेकर आएं। गीले अथवा नमी युक्त धान से खरीद प्रक्रिया प्रभावित होती है और किसानों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनके फसल मूल्य का पूरा और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आशिका जैन ने कहा कि प्रशासन किसानों और आढ़तियों के सहयोग से इस सीज़न में निर्बाध धान खरीद को सफलतापूर्वक अंजाम देगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि खरीद प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के लाभ मिल सके।
