जानिए स्पीकर राणा के.पी ने हलके में पढऩे वाले शहरों के लोगों को पंजाब सरकार की ऐसी कौनसी स्कीमों की सौगात दी,मेरा सपना है के हलके का चौतरफा विकास हो, कोई बेघर ना हो,बेटिओं के जन्म पर खुशी मनाई जाए,हलके के युवा तंदरुस्त हों जीवन में सफल हों और आम लोग की परेशानियां कम हों -राणा के.पी सिंह,जिससे शहरों के गरीब,युवा व अन्य वर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

by

नंगल :  सतलुज ब्यास टाइम अपने पाठकों बताना चाहता है के स्पीकर राणा के.पी ने हलके में पढऩे वाले शहरों के लोगों को पंजाब सरकार की ऐसी कौनसी स्कीमों की सौगात दी ,जिससे शहरों के गरीब,युवा व अन्य वर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में झुँगी झोपडिय़ों में रहने वालों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए मुख्य मंत्री सलम डवैलप्रज प्रोगराम की शुरूआत की है। हर नागरिक को प्राथमिक सहूलतों वाले घरों में रहने का अधिकार है। हमारी बसेरा स्कीम पंजाब में झुग्गी -झोंपड़ी वालों को यह हक देगी। आज हमनें प्रदेश में एक लाख से अधिक झुग्गी -झोंपड़ी वालों को मालकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे झुग्गी -झोंपड़ी वालों के सम्पूर्ण विकास को यकीनी बनाया जा सके।
इन शब्दों का जिकर पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने  नगर कौंसिल नंगल के दफ़्तर से मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से, अलग अलग स्कीमों को लांच करने के समागम में वीडियो कान्फ्ऱेंस द्वारा शिरकत करने उपरांत विशेस बातचीत करते हुए किया।उन्होंने ने बताया कि पंजाब सरकार प्रदेश को सलम मुक्त करने और सभी पंजाबिओं की भलाई यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री ने आज स्मार्ट मीटर, ई -दाखि़ल पोर्टल, बेटियों की लोहड़ी और 2500 खेल किट्टें की बाँट की डिजिटल सुरूआत की है। जो पंजाब निवासियों के लिए एक अच्छा प्रयास है। स्पीकर ने कहा के मेरा सपना है के हलके का चौतरफा विकास हो, कोई बेघर ना हो,बेटिओं के जन्म पर खुशी मनाई जाए,हलके के युवा तंदरुस्त हों अपने जीवन में सफल हों और आम लोग की परेशानियां कम हों -राणा के.पी सिंह
इस दौरान मुख्य तौर पर उपस्थित सासंद मनीष तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब के हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सूबे को सलम मुक्त करने और पंजाबियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्हों ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से विभिन्न विभिन्न प्रकार की स्कीमों की आज शुरूआत करके लोगों को सौगात दी गई है। लड़कियाँ को मुफ़्त सैनेटरी नैपकिंग देने का मुख्य मंत्री का ऐलान भी सराहनीयल है। शहरों में जमीनों पर बसे इहना झुग्गी -झौंपडिय़ों में रह रहे लोगों के पक्के घरों सपने साकार हुए हैं। लार्ज स्केल इंडस्ट्री के चेयरमैन पवन दीवान ने कहा कि पंजाब सरकार का युवाओं को खेलों की तरफ प्रेरित करने के प्रयास, पंजाब के युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहें है। औद्योगिक इकाईयाँ द्वारा खेल किट्टें उपलब्ध करवा कर पंजाब सरकार का युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने का कदम बहुत सराहनीय है। इस मौके एस.डी.एम कन्नू गर्ग, कार्य साधक अफ़सर नंगल मनजिन्दर सिंह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी समेत अन्य कांग्रेसी वर्कर व शहर वासी भी उपस्थित थे।
राजनीतिक माहिरों का कहना है के स्पीकर राणा के.पी ने जिन्ह सकीमों की शुरूयात की है। जिसमें झुँगी झोपड़ी वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराना सबसे अहम योजना है। इस सकीमों से आने वाले कौंसिल चुनावों में कांग्रेस को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। हलका श्री अनंदपुर साहिब में नंगल,कीरतपुर,श्री अनंदपुर साहिब तीन कौंसिल पढ़ती है। नंगल में झुँगी झोपड़ी वालों की काफी तादात है और इनकी काफी वोट है। शहर के तीन वार्डो में झुँगी झोपड़ी की वोटों का प्रभाव है। पहले कौंसल चुनावों जिसका फायदा पैसे वाले उम्मीदवार ले जाते थे। अभी तक के कौंसिल चुनावों में यह वोट कांग्रेस के विरुध ही पड़ती थी। राजनीतिक माहिरों का मानना है के पक्के मकान मिलने वाली सकीम की शुरूयात होने के कारण,यह सभी वोटें कांग्रेस के पंक्ष में जाने की उम्मीद है। शहर के तीन वार्डो के चुनावों पर झुँगी झोपड़ी का असर पड़ेगा। माहिरों का मानना है के पंजाब सरकार एक लाख घर बेघरों को देगी। नंगल में झुँगी झोपड़ी की संख्या 500 से कम है। उम्मीद है के सभी झुँगी झोपड़ी वालों को पक्के घर मिल जाएंगे। इस सकीम से शहर से झुँगी झोपडिय़ा खत्म होने से नंगल शहर की सुंदरता भी बड़ेगी। जिससे शहर के मध्य वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता टोनी सहगल का कहना है के स्पीकर राणा के.पी कोई भी जनहित का कार्य वोटें हासिल करने के लिए नही करते। स्पीकर राणा के.पी की सोच है के हलके का चौतरफा विकास हो और हलके के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करते रहते है। पंजाब सरकार ने बेघरों को घर देने का वायदा अपने चुनाव घोषणा पत्र मेंकिया था। जिसे सरकार ने पूरा किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आधुनिक सुबिधाओ और लेटेस्ट तकनीक से लेस एचडी स्टडीज अकैडमी का शुभारंभ : सभी सब्जेक्ट्स की कोचिंग के लिए क्वालिफाइड स्टाफ रखा गया – एमडी डॉ शम्मी मिन्हास

गढ़शंकर : इलाके की मांग को देखते हुए चंडीगढ़ मार्ग पर आधुनिक सुबिधाओ और लेटेस्ट तकनीक से लेस एचडी स्टडीज अकैडमी का शुभारंभ हो गया है। एचडी स्टडीज अकैडमी की एमडी डॉ शम्मी मिन्हास...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप ने बताई वजह – क्यों केजरीवाल के बेड रूम में लगा है सीसीटीवी कैमरा, ड्रॉइंग रूम में नहीं

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित तौर पर पिटाई के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच को सबसे अहम माना जा रहा है। स्वाति...
article-image
पंजाब

Dr. Dhiraj Sharma Joins as

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb 4 : SWIIS Consultants Private Limited, a reputed organization in the field of overseas education consulting, proudly welcomes Dr. Dhiraj Sharma as the Director Academics Overseas at its Mahilpur office. Dr. Sharma, a...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कालेज की प्रबंधक और वाईस प्रिसीपल के खिलाफ मामला दर्ज : नर्सिग कालेज में विधार्थी द्वारा जहरीली बस्तू खाने के बाद खुदकुशी करने का मामला

गढ़शंकर।  गुर सेवा नर्सिग कालेज पनाम में 9 अक्तूबर को बीएससी नर्सिग के विधार्थी दुारा जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने के मामले को लेकर कालेज की प्रबंधक दविंद्र कौर राय और वाईस प्रिसीपल कमलदीप...
Translate »
error: Content is protected !!