जिला ऊना में 427 करोड़ का होगा औद्योगिक निवेश, 17 एमओयू हुए साइन

by

निदेशक उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में हुए हस्ताक्षर
ऊना – जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाईयों के लिए आज उद्योगपतियों व उद्योग विभाग में एमओयू हस्ताक्षरित हुए। निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क परियोजना भी आएगी, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में ईएसआईसी अस्पताल खोला जाएगा।
प्रजापति ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं समस्याएं को सरकार को अवगत करवा कर निदान करने का आश्वासन दिया।
मैहतपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन सिंह कपूर, हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, अंब गगरेट जीतपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने भी उद्योग विभाग के निदेशक को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और निदान के सुझाव दिए।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊना जिला में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 100 उद्योगपति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी ने जांच कर वसूली 185 करोड़ की संपत्ति : सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड पर बड़ी कारवाई

चंडीगढ़ : ईडी ने सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह को 185.13 करोड़ रुपए की संपत्तियों को लौटा दिया है। चंडीगढ़ ईडी द्वारा देर रात जारी किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला में हुआ जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन : विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

एएम नाथ। धर्मशाला, 28 अगस्त। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज बुधवार को धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में हुआ। बैठक का संचालन करते हुए परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने बुशहर क्षेत्र में युवक मंडल कायना द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

स्थानीय युवाओं का क्रिकेट व अन्य खेलकूद गतिविधियों में रुचि दिखाना और नशे को न कहना सराहनीय कदम शिमला 05 दिसंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा के बुशहर क्षेत्र की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश – मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। सचिव डॉ....
Translate »
error: Content is protected !!