जिला मुख्यालय चंबा में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

by
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की उपस्थिति में विधायक नीरज नैयर की बैठक की अध्यक्षता
आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभागीय अधिकारी : नीरज नैयर
एएम नाथ। चम्बा  : जिला मुख्यालय चंबा में विभिन्न विभागों के अधीन चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर ने की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विधुत विभाग तथा वन विभाग इत्यादि से संबंधित विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पीएमजीएसवाई-3, नाबार्ड तथा सीआरआईएफ के अंतर्गत बनने वाली सड़कों व पुलों, पेयजल योजनाओं, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा से संबंधित विकास कार्यों व परियोजनाओं, विभिन्न स्कूलों में निर्मानाधीन स्कूल भवनों, एचपीएसईबीएल की विद्युतीकरण से संबंधित परियोजनाओं, तथा नगर परिषद चंबा से संबंधित अनेक विकास कार्यों के अलावा जिला चंबा में बनने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बारे विधायक नीरज नैयर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विधायक नीरज नैयर ने सभी विभागीय अधिकारियों निर्देश कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के विभागीय कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र आम जनमानस को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं,नीतियों व कार्यक्रमों के विषय में जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में जागरूकता शिवरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। नीरज नैयर ने कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक 3 माह के पश्चात निरंतर आयोजित की जाएगी जिसमें गत तिमाही में हुए विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों तथा दिए गए निर्देशों से संबंधित प्रगति को भी जांचा जाएगा। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधायक चंबा को आश्वस्त किया कि उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने विभागीय दायित्व का निर्वहन करेंगे।
इसे पूर्व एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने बैठक में उपस्थित विधायक नीरज ने विभागीय अधिकारियों का स्वागत किया तथा बैठक के प्रमुख उद्देश्यों के अलावा चर्चा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं बारे संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम प्रियांशु खाती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डीएस पठानिया,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पंकज गुप्ता, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद, उपनिदेशक पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, उपनिदेशक उद्यान विभाग प्रमोद शाह, डीएफओ रजनीश महाजन, डीएफओ कृतज्ञ वर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर के अतिरिक्त कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रही सरकार-धनी राम शांडिल – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की मध्य जलेब में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

मंडी 12 मार्च। स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि एक समर्थ, सशक्त और स्वस्थ हिमाचल बनाना प्रदेश सरकार का संकल्प है। इसी दृष्टिकोण से प्रदेश में जन स्वास्थ्य के बुनियादी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नेताओं से नजदीकियां नहीं दिला पाएगी हिमाचल कांग्रेस में पद : कांग्रेस अध्यक्ष को फ्री-हैंड नहीं – पर्यवेक्षक की सिफारिश पर बनेगा नया संगठन

रोहित जसवाल। शिमला: हिमाचल में पर्यवेक्षक की सिफारिश पर कांग्रेस का नया संगठन बनेगा। हिमाचल में नया संगठन खड़ा करने के लिए हाईकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पहले दौर में जिला और ब्लॉक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, गेट मीटिंग कर सरकार को चेताया

एएम नाथ । धर्मशाला, 20 जुलाई । हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित बस अडडा में गेट मीटिंग कर सरकार के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी ने सोमवार देर रात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका : सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस गए लौट

अमृतसर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देररात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस लौट गए। पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में...
Translate »
error: Content is protected !!