जिले के 162 गांवों में 100 प्रतिशत हुआ कोविड टीकाकरण: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात

by

अब तक जिले में लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की लगाई जा चुकी है 520337 डोजिज
होशियारपुर:
जिला प्रशासन की ओर से मिशन फतेह-2 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर चलाए गए अभियान को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड टीकाकरण करवा रहे हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि गांव वासियों व पंचायतों के सहयोग से जिले के 162 गांवों में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना थके लगातार कोविड टैस्टिंग व टीकाकरण कर रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने शुरु हो गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में मिसाल कायम करते हुए लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा डोजिज लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की 520337 डोजिज लगाई जा चुकी हैं जबकि जिले में 18 वर्ष से ज्यादा की जनसंख्या 12 लाख के करीब है। उन्होंने कहा कि जिले के लोग कोविड टीकाकरण को लेकर काफी जागरुक हुए है, जिसके चलते कोविड पाजीटिव मरीजों की संख्या भी काफी कम हो रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि आज जिले में 19742 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जहां जिले भर में अलग-अलग कैंपों के माध्यम से टीकाकरण जारी हैं वहीं बिस्तर पड़े रोगियों(बैडरिडेन) के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है ताकि इनका भी टीकाकरण किया जा सके। इस कैटागिरी के लोगों का स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें घर जाकर टीकाकरण कर रही हैं, जिसके चलते काफी लोगों तक इसका फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लाभार्थी मोबाइल नंबर 7814640600 पर व्हाट्स एप कर सकता हैं और बताए गए पते पर स्वास्थ्य टीमें बिस्तर पर पड़े रोगी जो कि कहीं आ जा नहीं सकते, का घर आकर कोविड टीकाकरण करेगी।
अपनीत रियात ने बताया कि इसी तरह दिव्यांगजन के लिए भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरु की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत नहर कालोनी डिस्पेंसरी होशियारपुर में इन्हें ड्राइव थ्रू टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दो दिन बुधवार व शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी जाने वाली इस सुविधा के अंतर्गत दिव्यांगजन को डिस्पेंसरी आने पर स्वास्थ्य टीम की ओर से संबंधित दिव्यांगजन लाभार्थी की उसकी गाड़ी में ही वैक्सीनेशन की जाएगी। अगर लाभार्थी डिस्पेंसरी में सीधे आ जाता है तो भी उसे अन्य लाभार्थियों के मुकाबले पहल दी जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जीवन जागृति मंच गढ़शंकर द्वारा रक्तदान शिविर 19 को 

गढ़शंकर, 8 नवम्बर: जीवन जागृति मंच (रजिस्टर्ड) गढ़शंकर द्वारा 10वां स्वैच्छिक रक्तदान कैंप 19 नवम्बर दिन मंगलवार को स्थानीय केनरा बैंक में सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा...
पंजाब

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ होगी कार्रवाई : एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल

लोग एमरजेंसी और अति ज़रूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलेंः सभी मॉल, मार्किटें, दुकानें और रैस्टोरैंट आदि रविवार को रहेंगे बंद, ज़रूरी सेवाएं रहेंगी बरकरार पिछले 3 दिनों दौरान नाइट कर्फ़्यू...
article-image
पंजाब

टिब्बियां में सुनील चौहान ने गांव वासियों के सहयोग से पांच बैड को खोला कोविड केयर सैंटर कोरोना मरीजों के लिए अपनी चारों गाडिय़ों को वतौर अैबूलैंस के तौर पर उपयोग करने की घोषणा की

भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: गांव टिब्बियां में कोरोना से महिला की मौत होने के बाद समाज सेवी सुनील चौहान ने गांव वासियों के सहयोग से कोविड केयर सैंटर स्थापित कर दिया है। जिसे गांव बीनेवाल,...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार का बड़ा कारनामा : मंत्रालय का नहीं था कोई नामोनिशान, उसे 20 महीने तक चलाते रहे आप के मंत्री, अब जागी पंजाब सरकार

चंडीगढ़।  पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार अपने एक मंत्रालय के चलते बुरी तरह घिर गई है और उसकी कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. राज्य के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल बीते...
Translate »
error: Content is protected !!