जिले के विभिन्न बैंकों ने कर्जा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मार्च 2025 तक दिए 9278.90 करोड़ रुपए के कर्जेः निकास कुमार

by

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर निकास कुमार की अध्यक्षता में जिले की लीड बैंक पंजाब नैशनल बैंक की तरफ से जिले की बैंकों की कारगुजारी का जायजा लेने संबंधी जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की मीटिंग हुई। बैठक में जिला लीड बैंक के चीफ मैनेजर चेतन जोशी, एलडीओ आरबीआई मनु भारद्वाज डीडीएम नाबार्ड रजन छाबड़ा, अलग-अलग बैंकों के प्रतिनिध व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों की ओऱ से कर्जा योजना वर्ष 2024-25 के तहत मार्च 2025 तक कुल 9278.90 करोड़ रुपए के कर्जे दिए गए जबकि लक्ष्य 13388.56 करोड़ रुपए का था। इसमें से प्राथमिकता सैक्टर को 5998.22 करोड़ रुपए के कर्जे दिए गए जबकि गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 3280.68 करोड़ रुपए के कर्जे दिए गए। प्राथमिकता क्षेत्र में 3371.28 करोड़ रुपए खेती-बाड़ी के लिए, 2458.97 करोड़ रुपए गैर कृषि क्षेत्र के लिए और 166.10 करोड़ रुपए अन्य प्राथमिकता सैक्टर को कर्जे के तौर दिए गए।

निकास कुमार ने सीडी रेशो बढ़ाने की जरूरत के संबंध में बात करते हुए बैंकों को इस दिशा की तरफ ध्यान देने के लिए कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खास तौर पर पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवक तथा समाज के कमजोर वर्गों के लोग़ कर्जे प्राप्त करके आर्थिक धंधे शुरू कर अपने जीवन स्तर को और ऊंचा उठा सके।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बैंकों को अधिक से अधिक स्व सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने पर जोर दिया । उन्होंने बैंकों को अलग-अलग स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी देने तथा कृषि व लघु उद्योग, सेवा क्षेत्र, सरकारी प्रोग्रामों जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि, डेयरी टाई-अप योजना अधीन कर्जे देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी कहा। उन्होंने बैंकों को कहा की डीआरआई स्कीम में अधिक से अधिक गरीब लोगों को कर्जा दिया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके। उन्होंने बैंकों को जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अधीन ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों का बीमा किया जाए।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला होशियारपुर में बैंकों में जमा राशि जो कि मार्च 2024 में 44422 करोड़ रुपए थी, मार्च 2025 में बढ़कर 47756 करोड़ रुपए हो गई। इसी तरह बैंकों द्वारा दिए गए कुल कर्जे की राशि जो मार्च 2024 में 13369 करोड़ रुपए थी, मार्च 2025 में 13320 करोड़ रुपए हो गई। उन्होंने बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया कि नए उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि जिले में नए उद्योग लग सकें और लोगों को रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने जिला प्रशासन का बैंकों को अधिक से अधिक सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। बैठक में जिला उद्योग विभाग, एस. आर. एल एम /एन. यू.एल.एम आदि के अधिकारी और सभी बैंकों के डीसीओ शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

250 नशीली गोलियों के साथ माहिलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

माहिलपुर , 7 दिसंबर : माहिलपुर पुलिस ने 250 नशीली गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंधित जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह...
article-image
पंजाब

दिव्या और रिया रही प्रथम : खालसा कालेज में बीए बीएड के दूसरे समैसटर के नतीजों में दिव्या और बीएससी बीएड में रिया रही प्रथम

गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे चार वर्षीय इंटैगरेटिड र्कोस बीएबीएड व बीएससी बीएड के दृतीय समैसटर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह...
article-image
पंजाब

गांव पठलावा में संत बाबा कन्हैया सिंह जी यादगारी पार्क का उद्घाटन

एक नूर स्वयंसेवी संस्था का रहा अहम योगदान गढ़शंकर – एक नूर स्वयंसेवी संस्था पठलावा के विशेष प्रयासों से गांव की पंचायत और एनआरआईज के सहयोग से 108 ब्रह्मज्ञानी संत बाबा कन्हैया सिंह जी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

51 बैंक खातों से पांच करोड़ का शाह गैंग का लेन-देन : यूपीआई खातों का चिट्टा तस्करी में  इस्तेमाल करते थे तस्कर, ऑनलाइन बुकिंग के बाद नशा सप्लाई

एएम नाथ। शिमला :  नशे का रैकेट चलाने शाह गैंग के 51 बैंक खातों से पांच करोड़ की मनी ट्रेल का खुलासा हुआ है। उत्तरी भारत में चिट्टा तस्करी के रैकेट की जांच में...
Translate »
error: Content is protected !!